scriptआ गई है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 180km, खरीदनें से पहले जान लें 3 खास बातें | Cheapest Electric Motorcycle Tork Kratos180km of range Top 3 thing | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

आ गई है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 180km, खरीदनें से पहले जान लें 3 खास बातें

अगर आप इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक को घर लाने के इच्छुक हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 999 रुपये का भुगतान करके मोटरसाइकिल बुक करवा सकते हैं,

नई दिल्लीJan 27, 2022 / 11:02 am

Bhavana Chaudhary

tork_kratos_electric_bike_price-amp.jpg

Tork Kratos Electric Motorcycle


इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tork Motors ने बीते दिन भारतीय बाजार में नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इस बाइक की कीमत 1.02 लाख रुपये रखी गई है, जो कि दिल्ली में ईवी पर मिलने वाली सब्सिडी के सहित है। इस बाइक को दो वैरिएंट Kratos और Kratos R में पेश किया गया है। जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।

अगर आप इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक को घर लाने के इच्छुक हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 999 रुपये का भुगतान करके मोटरसाइकिल बुक करवा सकते हैं, हालांकि Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी इस साल अप्रैल में शुरू होंगी, और कंपनी चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में इसे डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। फिलहाल अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं , इस मोटरसाइकिल से जुड़ी तीन खास बातें:


सिंगल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज


इस मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। जिसकी IDC सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज 180 किमी है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। Kratos बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की है। वहीं Kratos में मिलने वाली मोटर 7.5 किलोवाट की पॉवर और 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है।



1 घंटे की चार्जिंग में होगी 80%

Kratos R ग्राहकों को दो साल की अवधि के लिए मुफ्त में चार्जिंग नेटवर्क एक्सेस के साथ-साथ जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल, क्रैश अलर्ट, ट्रैक मोड और एनालिटिक्स, वेकेशन मोड जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं Kratos R को रेगुलर चार्जर से चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा बाइक में फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है, और इसकी बदौलत यह 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है

कंपनी का दावा है कि Kratos शुरुआती 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल करती है। इसके हाई-स्पेक Kratos R में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है जो 9.0 Kw/38 Nm डिलीवर करती है, और स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है।

Home / Automobile / Electric Vehicles / आ गई है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 180km, खरीदनें से पहले जान लें 3 खास बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो