scriptTop cheapest electric scooter in india for daily use | अगर बजट है कम तो ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकते आपकी पसंद! जानिये कीमत और फीचर्स | Patrika News

अगर बजट है कम तो ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकते आपकी पसंद! जानिये कीमत और फीचर्स

Published: Nov 22, 2022 02:53:04 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अब ऐसे में मार्केट कुछ लो स्पीड वाले स्कूटर्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। जिन स्कूटर्स की बात हम इस रिपोर्ट में कर रहे हैं उनकी टॉप स्पीड 25kmph से ऊपर ही है। आइये जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में और साथ ही इनके फीचर्स पर भी नज़र डालते हैं

best_ev_scooters.jpg

Cheapest electric scooter: इस समय मार्केट में लो स्पीड से लेकर हाई स्पीड वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ चुके है। और लगातार नये-नए मॉडल आने की तैयारी में हैं। अब हर ग्राहक एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर तो खरीदने में सक्षम नहीं हैक्योंकि उनकी कीमत भी लाख रुपये से काफी ज्यादा है। अब ऐसे में मार्केट कुछ लो स्पीड वाले स्कूटर्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। जिन स्कूटर्स की बात हम इस रिपोर्ट में कर रहे हैं उनकी टॉप स्पीड 25kmph से ऊपर ही है। आइये जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में और साथ ही इनके फीचर्स पर भी नज़र डालते हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.