scriptAfter RRR, Kantara, Gangubai Kathiawadi and The Kashmir Files Join Oscars 2023 Race, Kantara receives two Oscar qualifications | RRR के साथ कांतारा भी हुई ऑस्कर की दौड़ में शामिल, इन भारतीय फिल्मों ने भी बनाई जगह | Patrika News

RRR के साथ कांतारा भी हुई ऑस्कर की दौड़ में शामिल, इन भारतीय फिल्मों ने भी बनाई जगह

Published: Jan 10, 2023 03:04:57 pm

Submitted by:

Archana Keshri

पिछले साल की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में से एक कांतारा अब 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी दावेदारी ठोकने जा रही है। इस फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दो प्रमुख श्रेणियों बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह मिली है। इस फिल्म के साथ-साथ भारत की 5 फिल्मों को नामांकन सूची में डाला गया है।

After RRR, Kantara, Gangubai Kathiawadi and The Kashmir Files Join Oscars 2023 Race, Kantara receives two Oscar qualifications
After RRR, Kantara, Gangubai Kathiawadi and The Kashmir Files Join Oscars 2023 Race, Kantara receives two Oscar qualifications
'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' (AMPAS) ने 'ऑस्कर 2023' के लिए योग्य 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की है। कई कैटेगरी में नामांकन हासिल करने वाली फिल्मों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि इन कैटेगरीज में भारत की भी पांच फिल्में नामांकित हुई हैं। जिन भारतीय फिल्मों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है उनमें एसएस राजामौली की 'आरआरआर', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और पिछले साल रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' और 'छेलो' शो भी शामिल है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.