scriptaudio message of mother nargis dutt for sanjay dutt changed son life | Nargis के इस एक ऑडियो टेप ने आज बदल दी बेटे की लाइफ, 5 घंटे नहीं रुके थे संजय दत्त के आंसू | Patrika News

Nargis के इस एक ऑडियो टेप ने आज बदल दी बेटे की लाइफ, 5 घंटे नहीं रुके थे संजय दत्त के आंसू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2021 01:44:03 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

अभिनेत्री नरगिस को बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में रखा जाता हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में नाम, शोहरत, पैसा और प्यार ये सभी चीजें हासिल की। 1 जून 1929 को बॉलीवुड की पहली महिला म्यूजिक डायरेक्टर जद्दनबाई के घर जन्मी नरगिस इंडस्ट्री का जाना माना नाम थीं। मां का ताल्लुक फिल्मी जगत से होने के कारण उन्होंने छोटी उम्र से ही चाइल्स एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।

sanjay_dutt_with_nargis.jpg
nargis with sanjay dutt
अभिनेत्री नरगिस के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म तलाश-ए-हक से हुई थी। एक लम्बे गैप के बाद उन्होंने फिल्म अंदाज से लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरूआत की थी। इसके करीब दस साल बाद ही उन्होंने साल 1958 में सुनील दत्त से शादी कर ली और अपना पूरा वक्त परिवार को देने लगीं। आज इंडस्ट्री में जाना-माना नाम संजय दत्त नरगिस के ही बेटे हैं। इस परिवार के करीबी बताते हैं कि नरगिस संजय दत्त को बहुत चाहती थीं, और संजय भी अपनी मां को सबसे ज्यादा प्यार करते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.