scriptSanjay Dutt ने 15 दिन शूटिंग करने के बाद क्यों छोड़ दी ‘वेलकम-3’? असली वजह आखिर पता चल ही गई | Sanjay Dutt Exits Welcome To The Jungle Due To These Reasons Not Salman Khan Movie | Patrika News
बॉलीवुड

Sanjay Dutt ने 15 दिन शूटिंग करने के बाद क्यों छोड़ दी ‘वेलकम-3’? असली वजह आखिर पता चल ही गई

Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम-3’ क्यों छोड़ दी, इसकी वजह पता चल गई है।

मुंबईMay 23, 2024 / 11:09 am

Jaiprakash Gupta

Sanjay Dutt Exits Welcome To The Jungle Due To These Reasons Not Salman Khan Movie
Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम-3’ यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ का हिस्सा थे। उन्होंने इसकी 15 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी। मगर उन्होंने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी।
संजू बाबा ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह पता चल गई है और हां सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से इसका कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें Akshay Kumar की ‘वेलकम टू द जंगल’ का आया लेटेस्ट अपडेट, संजय दत्त के जाने के बाद लिया ये फैसला

संजय दत्त ने क्यों छोड़ दी वेलकम-3?

welcome 3 release date
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के एक करीबी शख्स ने बताया कि फिल्म के बिगड़े शेड्यूल और स्क्रिप्ट में होने वाले बार-बार बदलावों की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। इसकी वजह से उनका पूरा शेड्यूल ही गड़बड़ हो रहा था।
यह भी पढ़ें सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

साथ ही फिल्ममेकर्स ने उनके कुछ कॉमेडी सीन्स पहले ही फिल्मा लिए हैं। वो चाहते हैं कि इसमें संजय दत्त का कैमियो रोल हो। ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) छोड़ने का ये भी कारण है। संजू बाबा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से इस बारे में बात की और उन्होंने भी एक्टर को सपोर्ट किया। इसके बाद ही उन्होंने ‘वेलकम’ पार्ट-3 को छोड़ दिया।

वेलकम टू द जंगल की स्टारकास्ट

Sanjay Dutt exits Welcome To The Jungle
फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में 20 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित करीब 20 कलाकार हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

वेलकम टू द जंगल कब रिलीज होगी?

इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी। 

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Sanjay Dutt ने 15 दिन शूटिंग करने के बाद क्यों छोड़ दी ‘वेलकम-3’? असली वजह आखिर पता चल ही गई

ट्रेंडिंग वीडियो