scriptBirthday Special: पिता का हुआ नरसंहार, एक्टिंग में हुए फ्लॉप, जानें कौन है ये मशहूर अभिनेता | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: पिता का हुआ नरसंहार, एक्टिंग में हुए फ्लॉप, जानें कौन है ये मशहूर अभिनेता

Birthday Special: फेमस एक्टर के पिता को आंतकियों ने मारा था। बॉलीवुड में कई फिल्में करने के बाद भी डूब गया पूरा करियर…

मुंबईApr 06, 2024 / 02:33 pm

Priyanka Dagar

xr:d:DAGBmvbIR0U:2,j:3837490858593014805,t:24040602

Birthday Special: बॉलीवुड में 2000 के फेमस एक्टर आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक अच्छा कलाकार होने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल से गुजरना पड़ा। हम बात कर रहे है फिल्म ‘झंकार बीट्स’ के एक्टर संजय सूरी की। जानते हैं कैसे उनके पिता का आंतकियों ने मारा था और कैसा फिल्में फ्लॉप होने के बाद वह निर्माता बने…

संजय सूरी के पिता के साथ हुआ नरसंहार (Sanjay Suri Birthday)

संजय सूरी का जन्म 6 अप्रैल 1971 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। एक्टर एक कश्मीरी पंडित है। इसी वजह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को नरसंहार का दर्द झेलना पड़ा था। एक्टर के पिता को 1 अगस्त 1990 में उनके पिता को उन्हीं के घर में घुसकर आंतकियों ने गोलियों से भून दिया था। उस समय उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ रिफ्यूजी कैंप में रहकर दिन काटे। फिर एक्टर को अपने परिवार के साथ मजबूरी में माइग्रेट होना पड़ा। इसके बाद परिवार समेत वो दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। फिल्मों में भी ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। 
यह भी पढ़ें
 

14 साल पहले भी अक्षय- अजय के बीच हुआ था तगड़ा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर ये एक्टर हुआ था फेल

संजय सूरी ने 1999 में उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। लीड के अलावा हमेशा उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया। साल 2003 में उन्हें फिल्म ‘झनकार बीट्स’ से पहचान मिली। फिर उन्होंने फिल्म निर्माता के रुप में फिल्म ‘आई एम’ का बनाई। इस फिल्म में चार कहानियों को दिखाया गया था। संजय की इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड भी मिला था।

Home / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: पिता का हुआ नरसंहार, एक्टिंग में हुए फ्लॉप, जानें कौन है ये मशहूर अभिनेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो