Drishyam 2 : KRK ने दृश्यम 2 को लेकर Ajay Devgn का उड़ाया मजाक, कहा पान मसाला का प्रचार कर...
मुंबईPublished: Nov 20, 2022 04:49:59 pm
Drishyam 2 : कमाल आर खान ने फिल्म 'दृश्यम 2' (KRK on Drishyam 2) को लेकर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) पर तंज कसा है। उन्होंने फिल्म के बहाने से अजय देवगन के पान मसाला विज्ञापन की याद दिलाने की कोशिश की है।


KRK aka Kamal Rashid Khan target Ajay Devgn for movie Drishyam 2
Drishyam 2 : सेल्फ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) अक्सर ही अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके ऐसा एक भी मौका नहीं छोड़ते जिसमें वह बॉलीवुड स्टार्स पर कटाक्ष न करें। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। इस बार केआरके ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' (Ajay Devgn Drishyam2) को लेकर एक्टर पर तंज कसा है। दरअसल, 'दृश्यम 2' शुक्रवार, 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और इस समय ट्रेंड में है। जिसे देखते हुए केआरके ने फिल्म को लेकर एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं।