script‘राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बेहतर हैं तवायफें’, संजय लीला भंसाली ने दिया विवादित बयान | 'Tawaifs are better than women standing in queue for ration', Sanjay Leela Bhansali gave a controversial statement | Patrika News
OTT

‘राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बेहतर हैं तवायफें’, संजय लीला भंसाली ने दिया विवादित बयान

संजय लीला भंसाली ने हाल ही में महिलाओं पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें तवायफें ज्यादा आकर्षित करती हैं ना कि राशन की लाइन में खड़ी महिलाएं।

मुंबईMay 18, 2024 / 04:57 pm

Prateek Pandey

'राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बेहतर हैं तवायफें, संजय लीला भंसाली ने दिया विवादित बयान

Samnaj Leela Bhansali

हीरामंडी और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी तवायफों पर आधारित फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली ने एक विवादित बयान दिया है, जिससे वह फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने मिडिल क्लास महिलाओं और तवायफों की तुलना कर बताया कि उनकी नजर में कौन-सी महिलाएं ज्यादा आकर्षित हैं और क्यों। आइए जानते हैं।

तवायफों की तुलना राशन की कतार में खड़ी महिलाओं से की

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अपने अब तक के कार्यों में तवायफों के लिए अपने विचारों के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान संजय लीला भंसाली ने तवायफों को लेकर कहा, ”मुझे लगता है कि वे ऐसी महिलाएं हैं जिनमें बहुत सारा, बहुत सारा रहस्य है। वैश्या या तवायफ अलग-अलग हैं। लेकिन उनमें हमेशा एक खास तरह की ताकत झलकती है जिसे देखना मुझे बहुत दिलचस्प लगता है। ये महिलाएं बहुत दिलचस्प हैं। ये सभी जीवन जीने की कला, वास्तुकला का महत्व, कपड़े और आभूषणों के पहनने की कला को समझती हैं।”
यह भी पढ़ें

‘उस्ताद जी’ ने खोला भंसाली का राज, बोले- पसीने से गीले गालों पर Kiss कर रहे थे डायरेक्टर

उन्होंने आगे कहा, ‘हम लोग क्या हैं? हम लोग आर्टिस्ट लोग हैं। उसको आप समझगीर बोलो या कुछ और…जो चाहे बोलो। मेरे को तो वो चाहिए (सब्जेक्ट)। वो चेहरे मुझे आकर्षित करते हैं। राशन की लाइन में जो चार मिडिल क्लास हाउसवाइफ खड़ी हैं वो मुझे आकर्षित नहीं करती हैं।’

Hindi News/ Entertainment / OTT News / ‘राशन के लिए कतार में खड़ी महिलाओं से बेहतर हैं तवायफें’, संजय लीला भंसाली ने दिया विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो