11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ayesha Takia ने किसान के साथ मॉल में हुए भेदभाव पर तोड़ी चुप्पी, बताया ‘शर्मनाक’

Ayesha Takia: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक किसान को धोती पहनने के कारण मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर एक्ट्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 27, 2024

Ayesha Takia

Ayesha Takia

Ayesha Takia: एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने बेंगलुरु में एक किसान के साथ एक मॉल में हुए भेदभाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक किसान को धोती पहनने के कारण मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया, यह बेहद शर्मनाक है।

इंस्टाग्राम पर आयशा के 17 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक किसान फकीरप्पा को देखा जा सकता है, जिसे बेंगलुरु के मगदी रोड पर जीटी वर्ल्ड मॉल में सिर्फ इसलिए नहीं घुसने दिया गया क्योंकि उसकी वेशभूषा देसी थी और उसने धोती पहनी हुई थी।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जमकर लगाई लताड़

कैप्शन में एक्‍ट्रेस ने लिखा, "यह बहुत परेशान करने वाला है। क्या पश्चिमी पहनावे का ज्यादा सम्मान और महत्व है? क्या हम अपने ही लोगों का अनादर करते हैं और उन्हें तिरस्कृत करते हैं क्योंकि वे हमारे ही लोगों के कपड़े पहनते हैं? एक विविध संस्कृति वाले देश में जहां अद्भुत परंपराएं गहराई तक रची-बसी हैं, हम अपने ही लोगों के साथ भेदभाव करते हैं।"

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने 16 जुलाई को हुई इस घटना के बाद बकाया कर का भुगतान न करने पर मॉल को सील कर दिया और किसान की घटना के बारे में स्पष्टीकरण मांगते हुए एक नोटिस जारी किया। मॉल प्रबंधन से घटना के बारे में 24 घंटे के भीतर बयान देने के लिए कहा गया था।

मॉल प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड ने इस मामले में मांगी माफी

फकीरप्पा अपने बेटे नागराज और पत्नी मल्लम्मा के साथ जब कन्नड़ फिल्म देखने मॉल गए थे तो उनके पहनावे के कारण उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा गया। मॉल प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड ने इस मामले में माफी मांगी है।

आयशा ने 2004 में एक्शन थ्रिलर 'टार्जन: द वंडर कार' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

एक्‍ट्रेस 'वांटेड', 'दिल मांगे मोर!!!', 'सोचा न था', 'शादी से पहले', 'सलाम-ए-इश्क', 'कैश', 'दे ताली' और 'मोड़' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

उनकी शादी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे रेस्तरां मालिक फरहान आजमी से हुई है। दंपति का एक बेटा भी है।

यह भी पढ़ें:Urvashi Rautela का खुफिया अंदाज में ‘घुसपैठिया’ का ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट