
संजय लीला भंसाली को लेकर हीरामंडी के उस्ताद जी ने खोला राज
Heeramandi On Netflix: नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'हीरामंडी' के उस्ताद जी ने सीरीज के प्रीमियर का एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लेकर एक बात बताई है। जो सुनकर फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रीमियर के समय क्या-क्या हो रहा था। संजय जी बार-बार किस कर रहे थे। वह पसीने से भीगे गालों पर ही किस किए जा रहे थे और गले लगा रहे थे।
हीरामंडी में एक्टर इंद्रेश मलिक ने उस्ताद जी का रोल निभाया हैं। सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। खुद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी उनकी एक्टिंग और उनके काम के फैन हो गए हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली ने सीरीज के प्रीमियर पर एक्टर इंद्रेश को जोर से गले लगा लिया और एक-दो नहीं बल्कि लगातार एक के बाद एक कई किस करते रहे। इस दौरान इंद्रेश पूरी तरह पसीने से भीगे हुए थे, फिर भी भंसाली उनकी खूब प्रशंसा कर रहे थे। इसका वीडिया भी काफा वायरल हो रहा है।
इंद्रेश ने इस पूरे किस्से को शेयर करते हुए कहा, "मैं पूरे प्रीमियर में पसीने में था। मेरी आंखों में आंसू थे फिर भी संजय जी मुझे लगाकर मेरे गालों पर किस कर रहे थे। मैंने नहीं सोचा था कि वह मेरी तारीफ करेंगे। मैं तो उनके पैर छूने जा रहा था और उन्होंने मुझे गले लगा लिया। मैं उस समय ये भी सोचा रहा था कि मेरा पूरा पसीना उनके मुंह में जा रहा होगा। उनका पूरा मुंह नमकीन हो गया होगा।"
Published on:
14 May 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
