9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heeramandi का ये सीन बार-बार सर्च कर रहे लोग, वीडियो आया सामने

Heeramandi On Netflix: सीरीज 'हीरामंडी' का एक सीन लोग रिपीट पर लगाकर बार-बार देख रहे हैं। ये सीरीज इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।

2 min read
Google source verification
हीरामंडी वेब सीरीज का ये सीन बार-बार देख रहे लोग

हीरामंडी वेब सीरीज का ये सीन बार-बार देख रहे लोग

Heeramandi Bold Scene: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में कई मशहूर एक्ट्रेस अहम भूमिका निभा रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर मनीषा कोइरावा तक सबकी एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है। ऐसे में इस वेब सीरीज का एक सीन है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। उस सीन को सर्च किया जा रहा है। इसमें कई बोल्ड सीन भी है जो फैंस को अच्छे लग रहे हैं।।

हीरामंडी के इस सीन के दीवाने हुए दर्शक (Heeramandi Bold Scene)

सीरीज 'हीरामंडी' का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था और इसपर अब तक 6 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। लेकिन इस ट्रेलर का एक सीन है जो इतिहास रच रहा है। 'हीरामंडी-द डायमंड मार्केट' वेब सीरीज का ट्रेलर 3 मिनट 11 सेकंड का है। इसमें 2.12 सेकंड से लेकर 2.27 यानी 15 सेकंड का ये सीन सबसे ज्यादा बार देखा गया है। जो काफी बोल्ड है। साथ ही इसमें कई चीजें दिखाई गई हैं जैसे, सोनाक्षी सिन्हा के किरदार की मौत हो जाती है उसकी अर्थी को औंरते लेकर जाती हैं। फिर जुल्फीकार बने शेखर सुमन मनीषा कोइराला के किरदार को गिरेबान पकड़कर अपने पास खींचते हुए लाते हैं। ये सीन दर्शकों को काफी अच्छे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: खत्म हुआ इंतजार, 'मिर्जापुर 3' OTT पर कब होगी रिलीज? सामने आया ये अपडेट

'हीरामंडी' के जो सीन्स है उनमें कई डायलॉग भी हैं। एक सीन में शेखर सुमन मनीषा कोइराला से कहते हैं, "आप इसी फुव्वारे में बेजान नंगी औरतें नजर आएंगी।" साथ ही अदिति राव हैदरी के किरदार को गोली चलाते और अलग-अलग किरदारों को किसी न किसी तवायफ या किन्नर के साथ बोल्ड सीन्स करते हुए भी दिखाया गया है। इन सभी सीन्स को दर्शक बार-बार देख रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।