लिप सर्जरी कराने यूके गई थीं ये पाकिस्तानी टिक-टाकर, एफआईए ने किया खाता सील, अब घूम रहीं हैं आधी सर्जी के साथ
Published: Jan 31, 2022 04:20:59 pm
पाकिस्तान की फेमस टिक-टाकर हरीम शाह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन्हें लोग 'ड्रामा क्वीन' के नाम से जानते हैं। हाल ही वो अपने लिप की सर्जरी कराने यूके गई थीं।


लिप सर्जरी कराने यूके गई थीं ये पाकिस्तानी टिक-टाकर, एफआईए ने किया खाता सील, अब धूम रहीं हैं आधी सर्जी के साथ
पाकिस्तानी टिक-टाकर हरीम शाह ने हाल ही में अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि उन्होंने अपने होठों की सर्जरी के बाद अपनी ये वीडियो बनाई है। इस वीडियो में उनके होठों को सूजा हुआ देखा जा सकता है। मगर इस वीडियो को सबसे ज्यादा खास बात ये है कि उन्होंने अपने आधी लिप की ही सर्जरी कराई है। जिसकी वजह से उनका लुक काफी फनी लग रहा है। आखिर हरीम ने आधी लिप की ही सर्जरी क्यों करावाई? चलिए हम आपको बताते हैं।