सलमान खान के एक कॉल पर आदिल ने कुबूल किया राखी से निकाह, ड्रामा क्वीन बोलीं- भाई न होते तो..
मुंबईPublished: Jan 17, 2023 10:08:56 am
Salman Khan saved Rakhi Adil Marriage : आदिल खान ने राखी सावंत के साथ अपने निकाह की तस्वीर शेयर करते हुए अपने निकाह की बात को कुबूल कर लिया है। आदिल ने कहा कि वह दोनों शादीशुदा हैं। वहीं राखी ने खुलासा किया है कि उनकी शादी बचाने के भाईजान सलमान खान का हाथ है।


Salman Khan saved Rakhi Adil Marriage
Rakhi-Adil Marriage : एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया रिवील किया था कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ निकाह किया है। जिसका वीडियो भी राखी ने शेयर किया था। हालांकि आदिल ने शादी से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से ही ड्रामा क्वीन काफी परेशान थी। लेकिन अब आदिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने यह एक्सेप्ट किया है कि वह राखी के साथ निकाह कर चुके हैं। अब राखी ने खुलासा किया है कि आदिल का यह हृदय परिवर्तन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की वजह से हुआ है। सलमान ने ही उनकी शादी को बचाया है।