scriptगोल्डन ग्लोब जीतते ही बदले एसएस राजामौली के सुर! बॉलीवुड के लिए कह दी ऐसी बात छिड़ी बहस | SS Rajamouli big statement after win golden globe awards 2023 says RRR not a bollywood film | Patrika News
बॉलीवुड

गोल्डन ग्लोब जीतते ही बदले एसएस राजामौली के सुर! बॉलीवुड के लिए कह दी ऐसी बात छिड़ी बहस

SS Rajamouli on South vs Bollywood : फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक बयान दिया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर रहा है।

मुंबईJan 14, 2023 / 03:04 pm

Jyoti Singh

ss_rajamouli_big_statement_after_win_golden_globe_awards_2023_says_rrr_not_a_bollywood_film.jpg

SS Rajamouli on South vs Bollywood

RRR : साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने रिलीज होने के बाद से ही इतिहास रचना शुरू कर दिया। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचाई। सेलेब्स से लेकर आम लोगों ने फिल्म की खूब सराहना की। दर्शकों का यही प्यार फिल्म को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स तक ले गया। जहां ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में होने का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 मिला। हर ओर राजामौकी की तारीफ हो रही है। फिल्म के लीड एक्टर्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की तारीफ हो रही है। लेकिन इस बीच राजामौली के एक बयान पर हंगामा हो गया है।
https://twitter.com/mmkeeravaani?ref_src=twsrc%5Etfw
जाहिर है कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की सफलता ने देश का नाम रोशन कर दिया है। फिल्म को हर ओर से फैंस का प्यार मिल रहा है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्यार मिल रहा है। इसी बीच राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर एक बयान दिया है। जो अब हंगामा खड़ा कर रहा है। आपको बताते हैं कि आखिर इस बयान की क्या सच्चाई है।
यह भी पढ़े – पठान बायकॉट करने वालों को शाहरुख खान के फैंस ने दिखाया ठेंगा, एडवांस में बुक किए इतने टिकट!

दरअसल, एसएस राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा कि ‘आरआरआर’ बॉलीवुड फिल्म नहीं है। यह भारत के दक्षिण की एक तेलुगू फिल्म है, जहां से मैं आता हूं। लेकिन, मैं फिल्म को रोकने और आपको म्यूजिक और डांस दिखाने के लिए नहीं बल्कि फिल्म की कहानी आगे बढ़ाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं। राजामौली ने कहा कि अगर फिल्म के आखिर में आप कहते हैं कि मुझे तीन घंटे पता नहीं चले तो मुझे पता है कि मैं एक सफल फिल्म निर्माता हूं।’
https://twitter.com/hashtag/NaatuNaatu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजामौली के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू कर दिया है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को भी साधारण करार दे रहे हैं। जाहिर है कि फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं। हालांकि आपको बता दें कि राजामौली ने यह बात क्षेत्रवाद की भावना से नहीं कही है। फिल्म निर्देशक ने अपनी फिल्म का परिचय देते हुए इस बात का जिक्र किया।
यह भी पढ़े – पति आदिल खान संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत, लिपलॉक करते हुए शेयर किया वीडियो

लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इसी बात का एक क्लिप वायरल कर दिया है। लेकिन, पूरी बात सुनने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। राजामौली बॉलीवुड और साउथ फिल्म का अंतर समझाने के लिए कह रहे हैं कि, ‘आप में से कुछ लोगों ने इंडियन फिल्में देखी होंगी। उनमें गाने और फाइट सीक्वेंस होते हैं। वो आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। फर्क बस ये है कि ये बॉलीवुड मूवी नहीं है। ये एक तेलुगु फिल्म है, जो कि साउथ इंडिया से आती है, जहां से मैं आता हूं।’
https://youtu.be/O4bu-mrjK_8

Home / Entertainment / Bollywood / गोल्डन ग्लोब जीतते ही बदले एसएस राजामौली के सुर! बॉलीवुड के लिए कह दी ऐसी बात छिड़ी बहस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो