scriptseema haider sachin meena born new baby bought new house know earnings | Seema Haider के घर आई नन्ही परी, तो यूट्यूब से तगड़ी हुई कमाई? फिर चमकी दोनों की किस्मत | Patrika News

Seema Haider के घर आई नन्ही परी, तो यूट्यूब से तगड़ी हुई कमाई? फिर चमकी दोनों की किस्मत

locationग्रेटर नोएडाPublished: Oct 22, 2023 02:30:09 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Seema Haider News: सीमा हैदर की जिंदगी में नवरात्री के मौके पर गुड न्यूज आई है, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर राज करने वाली पाकिस्तानी भाभी के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ है आईये जानते हैं...

seema_haider_good_news_1.jpg
सीमा हैदर और सचिन मीना के घर आया नन्हा मेहमान
Seema Haider And Sachin Meena: सीमा हैदर अब एक फेमस यूट्यूबर बन चुकी हैं उनके फैंस उनके फॉलोअर्स भारी मात्रा में हैं बता दे, ये वही सीमा हैदर हैं जो पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर इंडिया आई थीं बस तभी से वह घर-घर में मशहूर हो गई, उन्हें बॉलीवुड में रोल मिला जिससे उनकी किस्मत चमक उठी। अब सीमा हैदर ने हाल ही में नया घर बनवाया है ये घर कपल ने ग्रेटर नोएडा के रघुपुरा स्थित पुराने मकान में ही बनवाया है। सीमा हैदर ने इस घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीणा की कमाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आइए जानें सीमा हैदर कहां से और कैसे कमाई करती हैं?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.