जब विक्की कौशल की एक्स ने जवाब देने से कर दिया था मना, रिपोर्टर से कहा...
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2021 01:41:53 pm
सवाई माधोपुर में जश्न का माहौल है। एयरपोर्ट से लेकर फोर्ट तक महमानों का आना-जाना है। हर तरफ कैट औऱ विक्की की शादी की खबरों का शोर। इस बीच लोग दोनों के एक्स को भी खूब याद कर रहे हैं।


विकी कौशल की गर्लफ्रेंड को लेकर भाई सनी का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- एक बार उनका...
कैट और विक्की की शादी में अब कुछ ही वक्त बचा है। सारी तैयारियां, सिक्योरिटी सब का बंदोबस्त कर लिया गया है। सेलेब्रिटी गेस्ट का आना भी शुरू हो गया है। हर तरफ बस इस कपल की रस्मों की तस्वीरें देखने की होड़ है। इस बीच लोग कपल के एक्स को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। उनके पिछले रिलेशन्स को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही अपने एक्स को अपनी शादी में नहीं बुलाया है।