scriptदीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’ | SDM Raid on Adulterated ghee and butter factory | Patrika News
एटा

दीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’

एसडीएम सदर को मौके पर पहुंचने की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया।

एटाNov 06, 2019 / 08:22 pm

अमित शर्मा

दीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’

दीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’

एटा। उत्तर प्रदेश में मिलावटखोर सुधरने का नाम नहीं ले रह हैं। ताजा मामला जनपद एटा से सामने आया है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल अड्डा चौराहे पर संचालित हो रही अवैध घी और मक्खन की फैक्ट्री पर एसडीएम सदर नंदलाल ने फूड विभाग की टीम के साथ छापा मारा।
यह भी पढ़ें– पंजाब से लाई जा रही 25 लाख की अवैध शराब बरामद, हो सकता है बड़े नेटवर्क का खुलासा

मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा का है। चौराहे के पास एक गली में स्थित एक बंद मकान में अवैध घी, मक्खन की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सदर नंदलाल बुधवार को सीओ सिटी तथा फूड विभाग की टीम के साथ अवैध फैक्ट्री पर पहुंच गए और उन्होंने छापामार कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

जब DM ने स्कूली बच्चों से किए सवाल तो खुली अध्यापकों की पोल, प्रिंसिपल सस्पेंड

वहीं एसडीएम सदर को मौके पर पहुंचने की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर नंदलाल ने मौके पर मिले खाद्यय पदार्थों के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। अवैध रूप से मकान में संचालित हो रही फैक्ट्री को शील कर दिया गया है।

Home / Etah / दीपावली के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय, खाद्य पदार्थों में मिलाया जा रहा ‘जहर’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो