scriptविवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही के समर्थन में उतरा था ये सिपाही, ये वीडियो हुआ था वायरल | Vivek Tiwari Murder Up Police Constable Suspended After Video Viral | Patrika News
एटा

विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही के समर्थन में उतरा था ये सिपाही, ये वीडियो हुआ था वायरल

सिपाही सर्वेश चौधरी पर विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाहियों की पैरवी पड़ी भारी, मथुरा निवासी सिपाही पर बड़ी कार्रवाई

एटाOct 05, 2018 / 10:50 am

अभिषेक सक्सेना

up police

विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही के समर्थन में उतरा था ये सिपाही, ये वीडियो हुआ था वायरल

आगरा। लखनऊ में एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से हुई हत्या के बाद प्रदेश में पुलिस की आलोचना हो रही है। वहीं पुलिस विभाग में आरोपी सिपाहियों के पक्ष में भी आवाज उठने लगी है। इस बीच एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया। सिपाही ने अपने वीडियो में नेता और मीडिया दोनों को आड़े हाथों लिया है। इस वीडियो के बाद पुलिस महकमे में उठने वाले विरोध के सुर और तेज होने की उम्मीद है।
वायरल हो रहा वीडियो, किया जा रहा शेयर
वायरल हुए वीडियो में सिपाही कह रहा है कि पुलिस अगर हत्यारी है तो वीआईपी लोग सुरक्षा लेना छोड़ दें। ये सिपाही एटा जिले में तैनात है, जिसका नाम सर्वेश चौधरी है। वीडियो में उसने कहा है कि नेता पुलिस को हत्यारी बता रहे हैं तो वे पुलिस को अपनी सुरक्षा में क्यों लगाए हुए हैं। सुरक्षा से सिपाहियों को हटा दे। उसने देश के चतुर्थ स्तंभ पर भी निशाना साधा है। सिपाही ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई तरह के अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है जो लिखे नहीं जा सकते। सिपाही ने वीडियो ने कहा कि 21वीं सदी में पुलिस का 1861 अधिनियम चल रहा है। इसे बदला जाए।
विवेक तिवारी हत्याकांडः सिपाही सर्वेश चौधरी निलंबित, जानिए क्या कहा था

खुले रूप में चेतावनी, सबसे पहले बर्खास्त करें
सिपाही ने खुले रूप में चेतावनी दी है कि उसे कार्रवाई का डर नहीं है। वो सिर्फ पुलिस वालों की तकलीफें बयां कर रहा है। अगर उसने कुछ गलत कहा है तो उसे सबसे पहले बर्खास्त कर दिया जाए। हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसएसपी एटा आशीष तिवारी ने सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि सर्वेश चौधरी पुलिस लाइन एटा में तैनात था। लेकिन, पिछले दिनों वह पुलिस की योगा टीम में 35 पीएसी रायबरेली चला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो