इटावा में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को जिंदा पकड़ते दो गिरफ्तार
शिकारियों के पास से आधा दर्जन जिंदा कछुए, मछली, जाल व बाइक बरामद

इटावा. इटावा की राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी मे प्रवाहित चंबल नदी से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं का शिकार करने वाले मध्यप्रदेश के दो शिकारियों को गिरफतार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी के वन क्षेत्राधिकारी हरीशंकर शुक्ला ने इस मामले मे सहसो पुलिस थाने मे वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
रेलवे ने आज से बंद की लखनऊ-प्रयागराज के बीच ये आठ स्पेशल ट्रेनें
कछुआ तस्करों ने जुर्म स्वीकारा :- राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी के वन क्षेत्राधिकारी हरीशंकर शुक्ला ने बताया कि दो कछुआ तस्करों को चंबल नदी से शिकार करते हुए पकड़़ा गया है। चंबल नदी में सुंदरी प्रजाति के कछुए पाये जाते है। वे इनका शिकार कर रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। सेंचुरी विभाग की टीम ने चंबल नदी के किनारे से आधा दर्जन जिंदा कछुए, मछली, जाल व बाइक बरामद की। कछुआ तस्करों ने दो बार मछली तस्करी करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार कर जेल भेजा :- सहसो पुलिस ने धारा 26/52 वन अधिनियम व धारा 9/27/29/31/ 39/50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शिकारी रंजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 2 गंज मोहल्ला गोहद भिंड मध्य प्रदेश और अतर सिंह पुत्र किशनलाल निवासी वार्ड नंबर 1 छतरपुरा आदिवासी मोहल्ला गोहद भिंड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सेंचुरी टीम में खुशी की लहर :- कछुआ तस्करों को पकड़ने वाली सेंचुरी टीम में खुशी की लहर थी। इस टीम में वन क्षेत्राधिकारी हरि किशोर शुक्ला, वन दरोगा विशुन पाल सिंह चौहान, अभिषेक सिंह, वन्य जीव रक्षक गोविन्द सिंह, विकास यादव, अनुरुद्ध यादव, धर्मेन्द्र कुमार व प्रताप सिंह मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Etawah News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज