scriptप्राइमरी स्कूल बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर, बाहर से आये लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन | village quarantine center in etawah primary schools | Patrika News
इटावा

प्राइमरी स्कूल बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर, बाहर से आये लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन

– इटावा जिले की 471 ग्राम पंचायतों के प्राइमरी स्कूलों में बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर- ग्राम प्रधानों की सूचना पर बाहर से आये लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन

इटावाMar 31, 2020 / 10:53 am

Hariom Dwivedi

प्राइमरी स्कूल बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर, बाहर से आये लोगों को किया जा रहा आइसोलेट

प्राइमरी स्कूल बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर, बाहर से आये लोगों को किया जा रहा आइसोलेट

इटावा. कोरोना संक्रमण के चलते इटावा जिले के 471 ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालय में विलेज क्वारंटाइन केंद्र बना दिये गये हैं। इन केंद्रों बाहर से आये लोगों को 14-14 दिनों तक आमलोगों से दूर रखा जायेगा। इटावा के जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विलज क्वारंटाइन केंद्रों में बाहर से आये 1963 कामकाजी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 7000 लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए हैं, जिनमें से करीब 5000 लोगों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश देकर स्वास्थ्य टीमें उनका परीक्षण कर रही हैं। गौरतलब है कि इटावा जनपद के काफी संख्या में लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात तथा मुंबई में सपरिवार रहकर मजदूरी व अन्य काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद से ये घरों में लौट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की शंका के घेरे में आए प्रवासियों को घर के बजाय प्राइमरी-जूनियर स्कूल के भवनों तथा पंचायतघरों में बनाए गए विलेज क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। ये सभी ग्राम प्रधान की निगरानी में 14 दिन एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम के जरिए ग्राम प्रधानों से सूचना लेकर प्रवासियों का चेकअप करा रहा है, जिनके संक्रमित होने की शंका हुई, उनको घर पर क्वारंटाइन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कई प्रवासी चिकित्सकों की सलाह नहीं मान रहे हैं और घर से बाहर निकल दूसरों के लिए खतरा बन रहे थे। इसलिए प्रशासन ने सभी के लिए विलेज क्वारंटाइन सेंटर बनवाए हैं, जहां सभी को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेंटर को सैनिटाइज कराकर डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी पर बेड रखे गए हैं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Home / Etawah / प्राइमरी स्कूल बने विलेज क्वारंटाइन सेंटर, बाहर से आये लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो