scriptYoung man found alive after passing train in Etawah | पत्नी से विवाद के बाद रेलवे ट्रैक पर लेटा पति, ऊपर से गुजर गई हाईस्पीड ट्रेन, नहीं आई एक भी खरोंच | Patrika News

पत्नी से विवाद के बाद रेलवे ट्रैक पर लेटा पति, ऊपर से गुजर गई हाईस्पीड ट्रेन, नहीं आई एक भी खरोंच

locationइटावाPublished: May 31, 2023 08:49:18 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

UP News: इटावा में पत्नी से झगड़े के बाद रेलवे ट्रैक पर लेट गया पति, ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन निकली, शख्स को एक खरोंच तक नहीं आई है। जाने पूरा मामला।

Young man found alive after passing train in Etawah
पत्नी से झगड़े के बाद रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक
UP News: वो कहते हैं न 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये पंक्ति उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चरितार्थ हुई है। इटावा में पत्नी से विवाद के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। जिसके बाद शख्स के ऊपर से हाईस्पीड ट्रेन गुजर गई। लेकिन शख्स को एक खरोंच तक नहीं आई है। इस धटना के बाद जीआरपी ने शख्स परिजनों को बुलाकर शख्स को सुपूर्द किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.