scriptब्रिटेन: सिख अॉफिसर पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, कोकिन टेस्ट का रिजल्ट आया पॉजिटिव | First Sikh guardsman charanpreet singh tests positive for cocaine | Patrika News
यूरोप

ब्रिटेन: सिख अॉफिसर पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, कोकिन टेस्ट का रिजल्ट आया पॉजिटिव

चरणप्रीत सिंह लाल को जल्द ही उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है।

Sep 25, 2018 / 01:59 pm

Shweta Singh

First Sikh guardsman charanpreet singh tests positive for cocaine

ब्रिटेन: सिख अॉफिसर पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, कोकिन टेस्ट का रिजल्ट आया पॉजिटिव

लंदन। क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन की वार्षिक परेड में पगड़ी पहनकर इतिहास रचने वाले 22 वर्षीय सिख सैनिक चरणप्रीत सिंह लाल को जल्द ही उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चरणप्रीत कोकिन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके ऊपर जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि बीते जून में उन्होंने परेड के दौरान पगड़ी पहनकर पूरी दुनियाभर में सुर्खियां बंटोरी थी।

कई ड्रग्स संबंधित जांचों में विफल

जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते वे कई ड्रग्स संबंधित जांचों में विफल रहे। बैरक के अंदर मौजूद कुछ सूत्रों का कहना है कि उनके शरीर के अंदर उच्च मात्रा में कोकिन पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘चरणजीत इस बारे में बैरक में खुलेआम बाते करते हैं। इन्हें महल में सार्वजनिक ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है, ऐसे में इस तरह के कृत्य अभद्र हैं।’ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये उनके कमांडिंग आफिसर पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं, लेकिन इस तरह किसी अफसर का ड्रग्स लेने का आरोपी पाए जाने वालो को बर्खास्त किए जाने की ही उम्मीद है।

कोकिन टेस्ट में पॉजिटिव आना शर्मनाक

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद सब हैरान हैं। सैन्य परेड में पगड़ी पहनकर मिसाल कायम करने के बाद कोकिन टेस्ट में पॉजिटिव आना शर्मनाक है। इस संबंध में सैन्य प्रमुख ब्रिगेडियर क्रिस्टोफर कोल्स ने जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं अभी बस इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि ड्रग्स के अनुचित प्रयोग मामले में कई सैनिकों की जांच की जा रही है।

2016 में जॉइन की थी ब्रिटिश आर्मी

गौरतलब है कि चरणप्रीत का जन्म पंजाब में हुआ है। बाद में उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो गया था। साल 2016 की जनवरी में वे ब्रिटिश आर्मी में शामिल हुए। इस साल जून में उन्होंने काफी सुर्खियां बंटोरी थी।

Home / world / Europe News / ब्रिटेन: सिख अॉफिसर पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, कोकिन टेस्ट का रिजल्ट आया पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो