scriptस्वीडन में स्काइडाइविंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, नौ लोगों की मौत | Sweden Plane crashes during skydiving, nine people die | Patrika News
यूरोप

स्वीडन में स्काइडाइविंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, नौ लोगों की मौत

Sweden Plane Crash: स्काईडाइविंग के लिए लोगों को ले जाने वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्लीJul 15, 2019 / 05:04 pm

Anil Kumar

प्लेन क्रैश

स्काइडाइविंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, नौ लोगों की मौत

स्टॉकहोम। उत्तरी स्वीडन के एक छोटे से विश्वविद्यालय शहर उमिया के पास एक स्काईडाइविंग यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है।

स्काईडाइविंग के लिए लोगों को ले जाने वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में स्वीडन के 9 लोगों की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के प्रवक्ता पेडर जोंसन ने कहा कि पैराशूटिस्टों को ले जाने के लिए बनाया गया छोटा विमान उमे नदी के तट से कुछ ही दूरी पर एक द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस ने कहा कि सभी पीड़ित स्वीडिश थे। इसमें एक व्यक्ति के पास दोहरी नागरिकता थी।

अमरीका के हवाई द्वीप में विमान हादसा, 9 की मौत

पीड़ितों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस के मानना है कि द्वीप के पास एक पहाड़ी पर हवा के अधिक दवाब के कारण प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

स्वीडन में शोक की लहर

स्वीडन के किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ ने एक बयान में दुख व्यक्त किया। उन्होंने फेसबुक पर कहा, “आज के दुखद हवाई हादसे में नौ लोगों की जान जा चुकी है।

मैं मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं और मेरा परिवार पीड़ितों और उनके परिवार तथा रिश्तेदारों के प्रति अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं।”

वहीं स्वीडन के प्रधान मंत्री स्टीफन लोफवेन ने कहा कि सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच चल रही है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Europe News / स्वीडन में स्काइडाइविंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, नौ लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो