scriptGK पर कमांड रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स | Use these tips go get command on GK | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

GK पर कमांड रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

चपन से जीके में ज्यादा से ज्यादा जानने की लगन अब
युवावस्था में खासी मददगार साबित हो सकती है

Jul 29, 2015 / 12:03 pm

दिव्या सिंघल

knowledge

knowledge

एक समय पर आपस में टाइम पास का अच्छा जरिया माने जाने वाली जनरल नॉलेज को अब प्रमुख परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण अंग बना दिया गया है। ऎसे में बचपन से जीके में ज्यादा से ज्यादा जानने की लगन अब युवावस्था में खासी मददगार साबित हो सकती है। जीके पर कमांड बनाना आज के दौर में मुश्किल नहीं रह गया है।

नियमित अखबार
आजकल एग्जाम्स या इंटरव्यूज में जीके से जुड़े जो सवाल पूछे जाते हैं, वे अक्सर करंट अफेयर्स से ही जुड़े होते हैं। ऎसे में नियमित रूप से अखबार पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। साथ-साथ नोट्स भी लेते रहें।

एडिट्स और टीवी
अखबारों में आने वाले एडिटोरियल या टीवी डिबेट्स किसी एक मुद्दे पर दो अलग-अलग पक्षों की राय दिखाते हैं। इससे आपको दोनों पक्षों की समझ बनती है। यह समझ जीके के निबंध वाले सवालों को हल करने में काम आएगी।

याद करने का तरीका
जीके के सवालों में अक्सर किसी स्थान या तिथि के बारे में पूछ लिया जाता है, जिनका जवाब बहुत मुश्किल होता है। ऎसे सवालों को याद करने के लिए उन्हे किसी चीज से रिलेट करके याद करें। जैसे-किसी तिथि को अपने किसी प्रियजन के जन्मदिन से या किसी स्थान को किसी संबंधी के निवास स्थान से जोड़कर याद कर सकते हैं।

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / GK पर कमांड रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो