scriptCBSE Exam 2023: सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड | CBSE Supplementary Exam 2023 Timetable for Class 10th 12th | Patrika News
परीक्षा

CBSE Exam 2023: सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट (Timetable) जारी की है। जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होंगे वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरी डेटशीट देख सकते हैं।

Jun 01, 2023 / 04:56 pm

Rajendra Banjara

cbse_a_1.jpg

CBSE Supplementary Exam Update

CBSE Supplementary Exam 2023 Timetable: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट (Timetable) जारी की है। जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होंगे वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरी डेटशीट देख सकते हैं। इसके अलावा CBSE ने आज से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से 2023 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे स्टार्ट होगी और 1.30 बजे समाप्त होता है। इसके अलावा आपको बता दे कि स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 01 जून से 15 जून 2023 तक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा। भारत से बाहर नेपाल के अलावा अन्य देशों के स्टूडेंट्स को 1000 और 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।

date_da.jpg


इस साल 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लासओं में गर्ल्स ने बॉयज से बेहतर प्रदर्शन किया है। क्लास 10 में गर्ल्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत गया है। वहीं, बॉयज का पास प्रतिशत 92.72 रहा हैं। क्लास 12वीं में गर्ल्स का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, 84.67 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

डेट शीट डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें –

Direct link to download CBSE Class 10 – यहां क्लिक करें
Direct link to download CBSE Class 12 – यहां क्लिक करें

date_ba.jpg


ऐसे करें सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद फाॅर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
4. अब सभी विवरण दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें, सबमिट करें।

आपको बता दे बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा मिलने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। पूरक (supplementary) परीक्षा मुख्य परीक्षा 2023 के पाठ्यक्रम के आधार पर होगी।

Home / Education News / Exam / CBSE Exam 2023: सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो