
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लॉकडाउन के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होगी।
उन्होंने यह बात सोशल मीडिया के दौरान चर्चा में कही।
पोखरियाल ने लखनऊ में एक अशोक कुमार सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "जैसे ही राष्ट्रीय लॉकडाउन को हटा लिया जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी। सरकार देश में सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने की घोषणा करेगी।" शेष 10वीं और 12वीं सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि वह केवल 29 विषयों के लिए लंबित बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में पदोन्नति और प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।
बोर्ड ने यह भी घोषणा की थी कि यह कोरोनावायरस महामारी के कारण विदेशों में लंबित कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा।
पोखरियाल ने माता-पिता को बच्चों को पूरे दिन अध्ययन करने के लिए मजबूर नहीं करने की सलाह दी, उन्हें स्वतंत्र मन से अध्ययन करने दें। हालांकि, माता-पिता को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि तारीखों की घोषणा होते ही उनके वार्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए तैयार हों।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई जल्द ही उन पेपरों का मूल्यांकन शुरू करेगा जो पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।
Published on:
28 Apr 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
