परीक्षा

Exam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपने Competition एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

जयपुरJul 12, 2019 / 02:47 pm

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide,

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या कितनी हो गई है?
(अ) 50 प्रतिशत
(ब) 60 प्रतिशत
(स) 30 प्रतिशत
(द) 40 प्रतिशत

प्रश्न (2) – किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाल ही मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है?
(अ) ICCR – नई दिल्ली
(ब) JCPR – पटना
(स) ICMR – जबलपुर (द) AIIMS – रांची

प्रश्न (3) – किस देश ने यूरोपीय संघ ने खाद्य आयात पर लगाए गए प्रतिबंध को 2020 के अंत तक बढ़ा दिया है?
(अ) नेपाल
(ब) चीन
(स) जापान
(द) रूस

प्रश्न (4) – पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी का क्या नाम है जिसकी एंटीगुआ की नागरिकता को रद्द करने की घोषणा कि गई है?
(अ) अनिरुद्ध बहल
(ब) मेहुल चोकसी
(स) सुनील वैश्य
(द) नीरव मोदी

प्रश्न (5) – राजस्थान के किस जिले की आकृति धनुषाकार है?
(अ) सीकर
(ब) भीलवाड़ा
(स) चूरू
(द) दौसा

प्रश्न (6) – किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
(अ) चालुक्य
(ब) राजपूत
(स) गुप्त
(द) मौर्य

प्रश्न (7) – मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(अ) बिहार
(ब) गुजरात
(स) ओडिशा
(द) सिक्किम

प्रश्न (8) – माउन्टबेटन योजना के परिणामस्वरूप अधिनियम पारित किया गया-
(अ) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(ब) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(स) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(द) उपरोक्त कोई भी नहीं

प्रश्न (9) – कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है-
(अ) मस्म
(ब) हाइड्रोफोबिया
(स) पीलिया
(द) चेचक

प्रश्न (10) – ‘विंग्स ऑफ फायर‘ नामक पुस्तक किसकी कृति है?
(अ) विक्रम सेठ
(ब) डॉ. मनमोहन सिंह
(स) प्रणब मुखर्जी
(द) डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (स), 3. (द), 4. (ब), 5. (द), 6. (अ), 7. (ब), 8. (स), 9. (ब), 10. (द)

Home / Education News / Exam / Exam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपने Competition एग्जाम की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.