scriptJEE Main 2018 Exam Result 14 लाख ने दी परीक्षा, परिणाम इसी महीने की 28 तारीख को | JEE Main 2018 Exam Result | Patrika News
परीक्षा

JEE Main 2018 Exam Result 14 लाख ने दी परीक्षा, परिणाम इसी महीने की 28 तारीख को

JEE Main 2018 Exam Result सोलह अप्रैल को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 14 लाख अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। JEE Main 2018 Exam Result परिणाम इसी…

Apr 18, 2018 / 01:39 pm

Deovrat Singh

JEE Main exam

JEE Main exam

JEE Main 2018 Exam Result सोलह अप्रैल को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 14 लाख अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। JEE Main 2018 Exam Result परिणाम इसी महीने की 28 तारीख को जारी किया जायेगा। अपने सपनो को साकार करने के लिए और बेहतरीन करियर बनाने के लिए अभियांत्रिकी के लिए प्रवेश योग्यता परीक्षा में लाखों विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया।
सीबीएसई ने सोलह अप्रैल को JEE Main 2018 Exam आयोजित की, जेईई मुख्य परीक्षा इस साल 8 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई और ऑनलाइन मोड में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को आयोजित की गई। ऑफ़लाइन मोड में कुल 12.43 लाख छात्र परीक्षा के लिए आए और 2.16 लाख छात्र ऑनलाइन मोड में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा के समापन के बाद, सीबीएसई ने कल घोषणा की कि JEE Main 2018 परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल, 2018 को घोषित किया जाएगा। इसका परिणाम आधिकारिक परिणाम पोर्टल (www.results.nic.in) पर घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

IIT Kharagpur में जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट एवं सीनियर रिसर्च फेलोशिप के पदाें पर भ्रती, करें आवेदन

परिणाम घोषित करने से पहले, बोर्ड परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा और छात्र अपनी चुनौती प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे। बोर्ड द्वारा प्राप्त सभी चुनौतियों के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
JEE Main 2018 में अर्हता प्राप्त करने वाले शीर्ष 2,24,000 छात्र जेईई एडवांस्ड 2018 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस्ड 2018 परीक्षा 20 मई, 2018 को आयोजित की जाएगी। JEE Advanced 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 मई, 2018 से शुरू होगा।
2017 में, JEE Main exam Result 28 अप्रैल को घोषित किए गए थे। JEE Main 2017 में कुल 1186454 उम्मीदवारों ने परीक्षा में पंजीकरण किया था। पिछले साल, 2,21,427 छात्र जेईई के उन्नत परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य थे।
यह भी पढ़ें

UPSC recruitment – असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित 117 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

कोई भी JEE Main कट ऑफ 2018 की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन पिछले प्रवृत्तियों को देखकर और सुरक्षित पक्ष में रहने के लिए 100 + अंक प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। यह सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए है। जबकि ओबीसी / अनुसूचित जाति / एसटी के लिए यह 80 + / 70 + / 60 हो सकता है। यह JEE Main अनुमानित कट ऑफ 2018 के संदर्भ में है और वास्तविक कट ऑफ सिर्फ JEE परिणाम 2018 घोषित होने के बाद ही जारी किया जाएगा।

Home / Education News / Exam / JEE Main 2018 Exam Result 14 लाख ने दी परीक्षा, परिणाम इसी महीने की 28 तारीख को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो