scriptSSC CGL Exam Tier-3rd : चयन आयोग ने टियर-2 पेपर लीक विवाद के चलते टियर-3 की परीक्षा तिथि स्थगित की | SSC CGL Tier-3 exam date postponed more information click here | Patrika News
परीक्षा

SSC CGL Exam Tier-3rd : चयन आयोग ने टियर-2 पेपर लीक विवाद के चलते टियर-3 की परीक्षा तिथि स्थगित की

SSC CGL Exam 2017: कर्मचारी चयन आयोग इन दिनों सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाला बोर्ड है। पेपर लीक होने से कंप्यूटर आधारित परीक्षा में…

Mar 20, 2018 / 03:24 pm

Deovrat Singh

SSC CGL Exam Tier 3

SSC CGL Exam Tier 3

SSC CGL Exam 2017 : कर्मचारी चयन आयोग इन दिनों सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाला बोर्ड है। पेपर लीक होने से कंप्यूटर आधारित परीक्षा में हैकिंग तक की घटनाएं सामने आई हैं। चाहे वो लिपिक संवर्ग भर्ती हो या संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL Tier-2 पेपर आउट होने के आसपास चल रहे विवाद के बीच टियर III पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
SSC CGL Tier-2 पेपर लीक के चलते चल रहे विवाद के बीच कर्मचारी चयन आयोग ने टियर 3 पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस पर आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर-3 परीक्षा में वर्णनात्मक पेपर जो 31 मार्च को होने वाला था, अब एक बाद की तिथि पर होगा। उसी तारीख को आयोग द्वारा जल्द ही घोषणा की जाएगी। एसएससी सीजीएल टियर द्वितीय पेपर के लिए फिर से परीक्षा जो 21 फरवरी को हुई थी, बाद में 9 मार्च को आयोजित की गई। छात्र जो एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा पेपर 1 के लिए उपस्थित थे, जो मात्रात्मक योग्यता थी, उन्हें इस परीक्षा में फिर से आना पड़ा।
21 फरवरी को कागज के रिसाव ने 27 फरवरी के बाद जांचकर्ताओं से इस मामले की जांच की मांग की थी। सरकारी कार्यालयों में लिपिक पदों को भरने के लिए हर साल एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा आयोजित की जाती है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जो देश के विभिन्न केंद्रों पर होता है।
Know About SSC CGL Exam Process
SSC CGL Tier 1 प्रारंभिक परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवार अपने सामान्य इंटेलिजेंस और रीज़निंग, जनरल जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और इंग्लिश समझ के आधार पर जांच करते हैं। Tier 2 मुख्य परीक्षा में चार वर्ग हैं- मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और समझ, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)। Tier 3 वर्णनात्मक परीक्षा एक ऐसा पत्र है जो आयोग द्वारा लिखित में उम्मीदवारों की प्रवीणता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के बाद आयोजित होने के बाद

Home / Education News / Exam / SSC CGL Exam Tier-3rd : चयन आयोग ने टियर-2 पेपर लीक विवाद के चलते टियर-3 की परीक्षा तिथि स्थगित की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो