scriptसीबीएसई का पेपर पेटर्न में बदलाव, स्टूडेंट्स को नहीं आया रास | Students reaction on CBSE new paper pattern | Patrika News
परीक्षा

सीबीएसई का पेपर पेटर्न में बदलाव, स्टूडेंट्स को नहीं आया रास

स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर काफी बड़ा
होने की वजह से वक्त पर पूरा नहीं हो पाया

Mar 19, 2015 / 03:57 pm

दिव्या सिंघल

board exam

board exam

नई दिल्ली। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑप सैकेंडरी एज्यूकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 10 और 12 के एग्जाम पेपर के पेटर्न में बदलाव किया है। पेटर्न बदलने से स्टूडेंट्स को परीक्षा में काफी परेशानी आ रही है। कुछ स्टूडेंट्स तो वक्त पर पेपर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बोर्ड क्लासेज 10 और 12 के पेपर पेटर्न में बदलाव किए है। इसके चलते 16 मार्च को क्लास 10 के स्टूडेंट्स को गणित का पेपर काफी कठिन और लंबा लगा। स्टूडेंट्स का कहना है कि पेपर काफी बड़ा होने की वजह से वक्त पर पूरा नहीं हो पाया।

वहीं इस बारे में सीबीएसई का कहना था कि गणित का पेपर सीधे किताब में से आया था। स्टूडेंट्स का कहना है कि एग्जाम में सवाल सीधे किताब में से आने के चलते पेपर काफी लंबा हो गया था।

Home / Education News / Exam / सीबीएसई का पेपर पेटर्न में बदलाव, स्टूडेंट्स को नहीं आया रास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो