कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली।
कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली। हालांकि गंगापुर मोड़ पर प्रशासन ने डॉ. मीणा से वार्ता की।