scriptThe government will send a proposal for land allocation | भूमि आवंटन के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव | Patrika News

भूमि आवंटन के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

locationकरौलीPublished: Feb 18, 2017 12:43:02 am

Submitted by:

Dinesh sharma

कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली।


कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली। हालांकि गंगापुर मोड़ पर प्रशासन ने डॉ. मीणा से वार्ता की। 
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.