scriptअवध विश्वविद्यालय का नया प्रयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच हुआ ख़ास ऐप रक्षक | Security App Rakshak Launch For protection of women | Patrika News
फैजाबाद

अवध विश्वविद्यालय का नया प्रयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच हुआ ख़ास ऐप रक्षक

एक बटन के क्लिक करते ही चाह्त्र छात्राओं की सही लोकेशन बता देगा ख़ास मोबाइल ऐप रक्षक

फैजाबादMar 14, 2018 / 11:00 am

अनूप कुमार

Security App Rakshak Launch For protection of women

Mobile App Raksha

फैजाबाद : महिलाओं और छात्राओं के साथ आए दिन होने वाली यौन उत्पीड़न और यौन हिंसा की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए तैयार कराए गए विशेष एप्लीकेशन रक्षक को सक्रिय कर दिया गया है . डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने एक समारोह के दौरान रक्षक ऐप को सक्रिय किया गया ,इसे सक्रिय करने से पूर्व एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें मौजूद छात्राओं को इस ऐप के प्रयोग से संबंधित जुड़ी जानकारी दी गई और यह ऐप कैसे काम करेगा इसके बारे में भी बताया गया . विषय विशेषज्ञों के मुताबिक़ यह ऐप छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा में कारगर साबित होगा .
एक बटन के क्लिक करते ही चाह्त्र छात्राओं की सही लोकेशन बता देगा ख़ास मोबाइल ऐप रक्षक

इस ऐप के जरिए किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में छात्राएं घटना की वीडियो फोटोग्राफ या घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे,इस ऐप की खासियत यही होगी कि महज एक बटन क्लिक करने से छात्र या छात्रा की सही लोकेशन भी विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंच जाएगी . डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए इस विशेष एप्लीकेशन को लांच किया गया है . हालांकि यह एप्लीकेशन अभी छात्राओं की मदद के लिए सक्रिय किया गया है . कार्यक्रम में मौजूद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने कहा यह मोबाइल ऐप विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि विशेष रूप से छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कारगर साबित होगा . एप्लीकेशन लॉन्च के दौरान महिला छात्रावास के वार्डन प्रोफेसर के के वर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अशोक सिन्हा , प्रोफेसर आर एन राय, प्रोफेसर एस एन शुक्ला , डॉ तुहीना वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Home / Faizabad / अवध विश्वविद्यालय का नया प्रयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच हुआ ख़ास ऐप रक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो