scriptकोरोना वायरस : यहां हुई बड़ी चूक, बिना थर्मल स्कैनिंग के ही शहर में घुस गये मुंबई से आये सैकड़ों लोग | CoronaVirus many train passangers entes in city without thermal scanni | Patrika News
फर्रुखाबाद

कोरोना वायरस : यहां हुई बड़ी चूक, बिना थर्मल स्कैनिंग के ही शहर में घुस गये मुंबई से आये सैकड़ों लोग

फर्रुखाबाद स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह शाक्य ने कहा कि बांद्रा लखनऊ ट्रेन 19021 से लगभग 600 यात्री उतरे थे, जिनमें कई बिना जांच के बाहर चले गए

फर्रुखाबादMar 23, 2020 / 01:58 pm

Hariom Dwivedi

CoronaVirus

आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद थी, बावजूद बड़ी संख्या में लोग बिना स्कैनिंग कराये ही दीवार फांदकर निकल गये

फर्रुखाबाद. जनपद में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस (19021) से सैकड़ों की संख्या में उतरे यात्री बिना स्कैनिंग के ही शहर में दाखिल हो गये। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग के लिए टीम लगाई गई थी। आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद थी, बावजूद बड़ी संख्या में लोग बिना स्कैनिंग कराये ही दीवार फांदकर निकल गये। दारोगा और सिपाहियों क मौजूदगी में मुम्बई से फर्रुखाबाद पहुंचे रेलयात्रियो ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और बिना स्कैनिंग के ही शहर में दाखिल गये। अगर उनमें से कोई यात्री कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुआ तो क्या होगा? इस पर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।
फर्रुखाबाद स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि बांद्रा लखनऊ ट्रेन 19021 से लगभग 600 यात्री उतरे थे, लेकिन कई यात्री बिना जांच के बाहर चले गए। वह अपना ही नुकसान कर रहे हैं। सभी की जांच कराई जाएगी।

Home / Farrukhabad / कोरोना वायरस : यहां हुई बड़ी चूक, बिना थर्मल स्कैनिंग के ही शहर में घुस गये मुंबई से आये सैकड़ों लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो