scriptशादी संपन्न होने के बाद कमरे में पहुंचा फोटोग्राफर, करने लगा यह, दुल्हन की मां ने देखा तो… | photo grapher enters a groom bride room and takes photos | Patrika News
फर्रुखाबाद

शादी संपन्न होने के बाद कमरे में पहुंचा फोटोग्राफर, करने लगा यह, दुल्हन की मां ने देखा तो…

फोटो सेशन में व्यवधान होने पर दूल्हा शैलेन्द्र से विवाद बढ़ गया.

फर्रुखाबादMay 08, 2019 / 06:38 pm

Abhishek Gupta

Bride

Bride

फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में बीती रात फोटो खीचने को लेकर वर व बधू पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और दूल्हे सहित पांच का मेडिकल कराया| शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर निवासी मुन्ना लाल ने अपनी पुत्री रूबी का विवाह हिमाचल के नालागढ़ सिटी निवासी रामपाल के पुत्र शैलेन्द्र के साथ तय किया था|
बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात आयी थी| विवाह के बाद कमरे में फोटोग्राफर जेवरात व अन्य सामान की फोंटो खीच रहा था| उसी दौरान लड़की का भाई कुलदीप व अवनीश आ गए| वे भी मोबाइल से वीडियो व फोटो बनाने लगे| फोटो सेशन में व्यवधान होने पर दूल्हा शैलेन्द्र का कुलदीप व अवनीश से विवाद बढ़ गया| उसी दौरान हंगामा होने की खबर पर दुल्हन की मां शारदा आदि आ गईं| जिसके बाद वर व बधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई| मारपीट में दूल्हा सहित तीन लोग घायल हो गये| यह देख रूबी के बहनोई रोबिन ने डायल 100 को फोन पर सूचना दे दी|
पुलिस ने मामला कराया शांत-

सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया| लेकिन वे तब भी नहीं रुके और पुलिस के जाने के बाद फिर जमकर मारपीट की| जिसके बाद पुलिस पांच को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी| वही दूल्हा शैलेन्द्र की माने तो वह बिना दहेज का विवाह कर रहे थे| इसी लिए आर्टिफिशयल जेवरात आदि लेकर आये थे| नकली जेवरात देखकर वधू पक्ष के लोग भड़क गये और मारपीट कर दी| पुलिस ने घायल दूल्हा शैलेंद्र, उसके भाई गौरव व बहन नीलम के साथ पिता रामपाल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो