सुचना मिलते ही एसओ ने मौके पर जाकर
घेराबंदी की उन्होंने देखा की दो व्यक्ति खड़े है। उनसे पूछा गया तो भाग खड़े
हुए। तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय इन दोनों के पास से दो
तमंचा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी बलवीर उर्फ़ कल्लू
पुत्र गुमानी सिंह,निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज,जयवीर सिंह पुत्र गौरी
शंकर निवासी गंगा पार कुण्डपुरा थाना अरबल जिला हरदोई,के रहने वाले है।
एसपी के सामने बलवीर ने बताया कि मैंने जो जमीन खरीदी थी उस पर गया लाल
बंगला डाल लिया था मना किया तो रोज यही धमकी दिया करते थे की तुम्हारे घर
में चार को तो मार चुका हूं।तुम्हें भी मार दूंगा इसी के चलते हमने चार अन्य
लोगों के साथ मिलकर इनको घर से उठाकर नाव से गंगा पार ले जाकर पहले गोली
मारी बाद में टकोर से काटकर गंगा में फेंक दिया और कटरी में भाग गया। पकडे गए
दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है। फिलहल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।