scriptसर्दियों में ऐसे चमकाएं चांदी के गहने | In this winter shine your silver jewelry | Patrika News
फैशन

सर्दियों में ऐसे चमकाएं चांदी के गहने

चांदी की किसी भी ज्वेलरी या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा सूखे और सॉफ्ट कपड़े का प्रयोग करें। कभी भी किसी केमिकल या एसिड जैसे पदार्थों का प्रयोग न करें।

Dec 26, 2016 / 05:02 pm

पुनीत कुमार

women fashion

women fashion

शादियों का मौसम है। ऐसे में दुल्हन को देने के लिए उपहार भी कुछ खास और अलग होना चाहिए। साथ ही हमें इस बात का पूरा ख्याल होना चाहिए कि हमारा गिफ्ट उपयोगी होने के साथ-साथ यादगार भी हो।
बहुत सारे लोग शादियों में सोने से बने उपहार देना पसंद करते थे, लेकिन नोटबंदी की वजह से सोने की जगह चांदी ने ले ली है। न सिर्फ गहने, बल्कि चांदी के बर्तन और सजावट सामग्री की भी अपनी एक खास जगह है। लेकिन चांदी के गहने या बर्तन साथ समस्या है कि समय बीतने के साथ काले होने लगते हैं।
सोगानी ज्वेलर्स की प्रबंध निदेशक प्रीति सोगानी आपको बता रही हैं चांदी को चमकाने के कुछ टिप्स….

चांदी की किसी भी ज्वेलरी या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा सूखे और सॉफ्ट कपड़े का प्रयोग करें। कभी भी किसी केमिकल या एसिड जैसे पदार्थों का प्रयोग न करें।
चांदी के गहने को कभी भी अलग से पॉलिश न कराएं, इससे कई बार चांदी की प्रोटेक्टिव लेयर चली जाती है।

चांदी बहुत ही कोमल धातु है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे गंदे हाथों से न छुएं या ग्लोव्स पहनकर ही छुएं।
नमक चांदी को साफ करने के लिए जादुई रूप से काम करता है। इसके अलावा चांदी को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही रखें और हो सके तो इसे बटर पेपर या सॉफ्ट कपड़े में ही रखें।
चांदी को कभी भी प्लास्टिक में लपेट कर न रखें। साथ ही इसे कभी भी किसी बहुत अधिक गर्म स्थान पर न रखें।

टूथपेस्ट से चांदी की बहुत अच्छी सफाई हो जाती है। अपने चांदी के सामान पर टूथपेस्ट लगाएं और उसे गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, फिर उसे किसी साफ कपड़े से पोछ लें। यह चांदी की छुपी हुई चमक को दोगुना कर देगा।

Home / Fashion / सर्दियों में ऐसे चमकाएं चांदी के गहने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो