scriptस्पेशल डेट के लिए स्पेशल मेकअप | Special Make up for Special Date | Patrika News
फैशन

स्पेशल डेट के लिए स्पेशल मेकअप

स्पेशल डेट पर जरूरी है कि आप अच्छी दिखें ताकि वह आपका कायल हो जाएं और यह मुलाकातें बढती जाएं

Mar 09, 2015 / 01:55 pm

प्रियंका चंदानी

वैसे तो रिलेशनशिप में रहते हुए किसी डेट पर जाना कोई नयी बात नहीं लेकिन जब रिश्ता दूर का हो तो डेट पर जाना जरूर खास है। दूर के रिश्ते में अकसर जल्दी-जल्दी मिलना नहीं हो पाता इसलिए आप दोनों ही सोचते हैं कि मिलने पर दोनों का स्पेशल लुक हो।

यदि बात करें लड़कों की तो उनहें ज्यादा सजने-धजने की जरूरत नहीं होती लेकिन लड़कियों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है और हो भी क्युं नहीं। बहरहाल यदि आप भी होली के बाद यदि आपका बॉयफ्रें ड आपसे मिलने आया है और आप भी पूरे जोश में उनसे मिलने जा रहीं है तो जरूरी है कि आप अच्छी और डिफरेंट दिखें ताकि वह आपका कायल हो जाएं और आपकी यह मुलाकातें बढती जाएं।

लड़कों को सादगी पसंद होती है लेकिन यदि उनकी गर्लफ्रेंड हल्का सा मेकअप सही तरिके से करे तो भी लड़को को पसंद आता है। वैसे भी हर लड़का चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड को देखकर आस-पास के लड़कों को कुछ तो जलन हो। और यदि आप अपने बॉयफ्रेंड की इस इच्छा को पूरा करना चाहती हैं तो इस स्पेशल डेट के लिए अपनाइए मेकअप की कुछ स्पेशल टिप्स।

पीच प्रिंसेज लुक
सबसे पहले तो अपने चहरे को क्लिंजर से साफ करें और कोई अच्छा मोस्चराइजर लगाएं।
चहरे के डार्क-स्पॉट्स को कन्सिलर लगाएं। दोपहर में यदि बाहर जा रही हैं तो सन स्क्रीन लगाएं और पफ से क्रीम को पूरे चहरे पर फैलाएं।
लाइट कलर का आइ शेडो लगाएं और लिक्वीड आइ लाइनर उपर और नीचें लगाएं। आई लाइनर को पतला ही रखें। आइलाइनर के बाद हल्का सा मस्कारा लगाएं।
गालों को सिंपल ही रखें, केवल हल्का ब्लश लगाएं। ब्लश का रंग पीच रख सकती हैं जिससे परफेक्ट पीच लुक आएगा।

पींक ग्लो लुक
क्लिन्जिंग के बाद मोस्चराइजर लगाएं जिससे त्वचा रूखी नहीं लगे। -चहरे और गरदन को कन्सिलर से कवर करें, इससे आपको एक जैसा स्किन टोन मिलेगा।
अब आखों पर काम करना शुरू करें। आखों पर शेडो के लिए सफेद शेडो का बेस लगाकर शुरूआत करें। अब पींक कलर का शेडो लगाएं और ब्रश से दोनों को मिक्स करें जिससे आंखों को लाइट शेड मिलेगा।
हल्का सा आइ लाइनर और काजल लगाएं। काजल लगाने के लिए पतली पेंसिल का इस्तेमाल करें।
मस्कारा लगाएं जिससे आंखें बड़ी दिखेंगी।
गालों पर कॉम्पेक पाउडर लगाएं और गालों को शेप देते हुए हल्के पी ंक कलर का शेडो लगाएं।
होठों पर हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक या ग्लोस लगाएं।

न्युड स्कल्पटेड लुक
चहरे के साथ साथ खुले हुए हिस्से पर भी क्लिंजर लगाएं और मोस्च राइज करें।
खुली हुई स्किन पर अपने स्किन टोन के अनुसार कॉम्पेक लगाएं।
आंखों पर ब्राउन आइ शेडो लगाएं।
आइ लाइनर लगाकर आइ शेडो को फिनिंशिंग दें और मस्कारा लगाएं।
ब्रश से गालों को उपर की तरफ डार्क ब्राउन आइ शेडो लगाएं।
लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं।

स्मोकी आइ लुक
चहरे को क्लिंजर से क्लीन करें और स्किन टोन के अनुसार मोस्चरा इजर लगाएं।
आंखों पर काला आइ शेडो लगाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें जिससे आंखों पर स्मोकी लुक आएगा।
आखों के निचले हिस्से पर बाहरी कोनों पर पतला आइ लाइनर लगाएं।
तीन बार कॉट करते हुए पलकों पर मस्कारा लगाएं।
गालों पर कॉम्पेक लगाएं और पीच कलर का ब्लश लगाएं।
होंठों पर हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाएं।

ओरेंज केंडी लुक
चहरे और गरदन को क्लिंजर से साफ करें और मोस्चराइजर लगाएं।
आंखों के शुरूआती कौनों पर गोल्डन कलर का आइ शेडो लगाएं और बाहरी हिस्से पर लाइट ब्राउन कलर का आइ शेडो लगाएं। दोनों को आंखों पर अच्छी तरह से मिक्स करें।
आइ लाइनर की पतली शेड लगाएं। घीरे-घीरे लगाएं जिससे सही फि नीशींग आए।
पलकों पर मस्कारा लगाएं।
पीच कलर का ब्लश लगाएं।
आंखों पर ग्लोसी रेड लिपस्टिक लगाएं।

Home / Fashion / स्पेशल डेट के लिए स्पेशल मेकअप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो