scriptफतेहपुर लोकसभा पर कांटे की टक्कर, इस पार्टी की जीत पक्की | UP Loksabha Election Result BJP Candidate Niranjan Jyoti Lead | Patrika News
फतेहपुर

फतेहपुर लोकसभा पर कांटे की टक्कर, इस पार्टी की जीत पक्की

अनुमानत: इस सीट पर तीन बजे तक रिजल्ट आ जाएगी

फतेहपुरMay 23, 2019 / 03:22 pm

sarveshwari Mishra

Sadhvi Niranjan Jyoti

Sadhvi Niranjan Jyoti

फतेहपुर. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना पूर्वांचल की 26 सीटों पर शुरू हो गई है। वहीं फतेहपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। इस सीट मतगणना के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी निरंजन ज्योति 447268 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के राकेश सचान 51389 वोटों से दूसरे स्थान पर है। यहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद वर्मा 281485 वोट पाएं। अनुमानत: इस सीट पर तीन बजे तक रिजल्ट आ जाएगी।

फतेहपुर लोकसभा सीट गंगा और यमुना के बीच बसा हुआ है। यहां कांग्रेस से लेकर सपा, बसपा और बीजेपी तक चुनाव जीत दर्ज कर चुके हैं। मौजूदा समय में फतेहपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा है। फतेहपुर सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 26,32,733 है. इसमें 87.77 फीसदी ग्रामीण और 12.23 फीसदी शहरी आबादी है। अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 24.75 फीसदी है. इसके अलावा कुर्मी, निषाद और लोध समुदाय के मतदाता निर्णयक भूमिका में हैं. यहां करीब 13 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें फतेहपुर, जहानाबाद, बिन्दकी, अयाह शाह, खागा और हुसैनगंज विधानसभा सीट शामिल हैं। मौजूदा समय में इन 6 सीटों में से पांच सीटों पर बीजेपी और जहानाबाद सीट पर अपना दल (एस) का कब्जा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो