त्योहार

Rakshabandhan 2021: जानें राखी बांधने का 22 अगस्त को सबसे शुभ समय

रक्षाबंधन पर इस बार बन रहा शोभन योग

भोपालAug 16, 2021 / 04:52 pm

दीपेश तिवारी

rakshabandhan perfect timing on 2021

हिंदू कैलेंडर में प्रतिवर्ष सावन पूर्णिमा पर आने वाला त्यौहार रक्षाबंधन इस बार यानि साल 2021 में रविवार, अगस्त 22 को सावन पूर्णिमा तिथि में मनाया जाएगा। राखी के इस त्यौहार पर बहनें भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधेंगी, वहीं भाई भी अपनी बहनों को हमेशा रक्षा और साथ देने का वचन देंगे।

रक्षाबंधन का त्यौहार अपने आपमें अत्यंत पवित्र होने के साथ ही बहुत विशेष भी है। ऐसे में हर बहन भाई को इस दिन सबसे शुभ मुहूर्त पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधना चाहती है, ऐसे में आज हम आपको साल 2021 में आ रहे रक्षाबंधन के सबसे खास मुहूर्तों के बारे में बता रहे हैं।

पंडित एके शुक्ला के अनुसार साल 2021 में राखी का त्योहार अगस्त की 22 तारीख यानि रविवार को है। वहीं पूर्णिमा तिथि इस साल अगस्त 21 की शाम से शुरू हो जाएगी जो अगस्त 22 को भी रहेगी। इस कारण रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार के दिन अगस्त 22 को ही मनाया जाएगा।

रक्षा बंधन 2021: राखी बांधने का शुभ समय
पंडित शुक्ला के अनुसार अगस्त 22 को इस बार राखी बांधने के लिए यूं तो करीब 12 घंटे तक का शुभ समय मिल रहा है। लेकिन इसमें भी दिन का समय सबसे खास है।

Must Read- रक्षाबंधन की पौराणिक कथा

राखी बांधने का शुभ समय: – रविवार , 22 अगस्त,05:50 AM से 06:03 PM तक।
रक्षा सूत्र या राखी बांधने का सबसे अच्छा समय: – 01:44 PM से 04:23 PM तक।

वहीं इस साल शोभन योग का निर्माण रक्षाबंधन के दिन हो रहा है, साथ ही राखी बांधने का मुहूर्त भी करीब 12 घंटे का रहेगा। मान्यता के अनुसार शोभन योग में सभी धार्मिक कार्य सफल व फलदायी होते हैं।

Must Read- इस रक्षाबंधन इन्हें भी बांधे रक्षासूत्र, मिलेगा कई गुना फल

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- कोरोना काल में सावधानी के साथ मनाएं पर्व

ऐसे समझें पूर्णिमा तिथि व रक्षाबंधन की स्थिति…

पूर्णिमा तिथि शुरु: – शनिवार, 21 अगस्त 2021- 03:45 PM

पूर्णिमा तिथि का समापन: – रविवार, 22 अगस्त 2021- 05:58 PM

रक्षा बंधन तिथि: – रविवार, 22 अगस्त 2021

शुभ मुहूर्त: – 05:50 AM से 06:03 PM तक

रक्षा बंधन के लिए कुल समयावधि: – 12.11 घंटे है

रक्षा सूत्र दोपहर में बांधने के लिए: – 01:44 PM से 04:23 PM तक

अभिजीत मुहूर्त: – 12:04 PM से 12:58 PM तक

अमृत काल: – 09:34 AM से 11:07 AM तक

ब्रह्म मुहूर्त: – 04:33 AM से 05:21 AM तक

भद्रा काल: – इस दौरान नहीं है।

रक्षा बंधन के दिन श्री गणेश जी व हनुमान जी को भी रक्षा सूत्र बांधना शुभ माना जाता हैं, जानकारों के अनुसार हनुमान जी को राखी बाधने से जहां भाई और बहनों का क्रोध शांत होता है, वहीं गणेशजी को राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता हैं। साथ ही यह भी माना जाता है कि श्री गणेश व हनुमान जी दोनों ही कलयुग के देवता है ऐसे में इन्हें राखी बांधने का कई गुना फल भी प्राप्त होता है।

संबंधित विषय:

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / Rakshabandhan 2021: जानें राखी बांधने का 22 अगस्त को सबसे शुभ समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.