भोपालPublished: Aug 07, 2021 11:46:54 am
दीपेश तिवारी
भगवान शिव की सावन में पूजा अति विशेष
सावन 2021 मास का कृष्ण पक्ष इन दिनों अपने अंतिम दौर में है। ऐसे में आने वाला सावन का सोमवार शुक्ल पक्ष का पहला सोमवार होगा। दरअसल इस बार सावन 25 जुलाई से शुरु हुआ और इस मास की समाप्ति 22 अगस्त 2021 को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान कुल चार सावन सोमवार हैं।