scriptMahashivratri 2020 : ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा जैसी अनेक टेंशन हो जाएगी खत्म | Mahashivratri 2020 : Shiv ke Beej Mantra Jaap upay in hindi | Patrika News
त्योहार

Mahashivratri 2020 : ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा जैसी अनेक टेंशन हो जाएगी खत्म

महाशिवरात्रिः इस उपाय से शिव जी कर देंगे हर एक कामना पूरी

भोपालFeb 19, 2020 / 01:38 pm

Shyam

महाशिवरात्रिः ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा की टेंशन हो जाएगी खत्म

महाशिवरात्रिः ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा की टेंशन हो जाएगी खत्म

21 फरवरी को भगवान शंकर की पूजा आराधना का सबसे बड़ा महापर्व “महाशिवरात्रि” का त्यौहार है। शास्त्रों में उल्लेख आता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर श्रद्धापूर्वक की गई थोड़ी सी पूजा से भी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की सभी भौतिक आध्यात्मिक कामनाएं पूरी कर देते हैं। अगर किसी के जीवन में कोई परेशानी चल रही हो तो महाशिवरात्रि के दिन ये उपाय करते हुए इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप कर लें।

महाशिवरात्रिः ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा की टेंशन हो जाएगी खत्म

महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय

1- महाशिवरात्रि के दिन मिट्टी या अन्य धातु के शिवलिंग को घर में (छोटे रूप में) या किसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की होने लगेगी।

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि : शिव की सर्वफलदायी ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

2- महाशिवरात्रि के दिन स्फटिक के शिवलिंग को शुद्धजल, गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करने, धूप-दीप जलाकर शिव मंत्रों का जप करने से समस्त बाधाओं का नाश होता है।

महाशिवरात्रिः ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा की टेंशन हो जाएगी खत्म

3- महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का षोडषोपचार पूजन करने पर घर परिवार में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं रहती।

4- महाशिवरात्रि के दिन एक साथ शिव परिवार का पूजन करने से जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता।

महाशिवरात्रि पर ये 10 अभिषेक करने से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं महादेव

5- महाशिवरात्रि के दिन प्राणघातक बीमारी से प्राणों की रक्षा के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप रुद्राक्ष की माला से 108 बार करने पर पीड़ित जातक को शीघ्र लाभ होने लगता है।

महामृत्युंजय बीज मंत्र

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।।

महाशिवरात्रिः ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा की टेंशन हो जाएगी खत्म

इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का करें जप-

1- ॐ हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी कान्तकांता सुदुर्लभाम।।

2- ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ ।।

3- ॐ नमः शिवाय।।

4- ॐ साम्ब सदा शिवाय नम:।।

5- ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ॐ।।

6- ॐ श्रीं ऐं ॐ।।

***********

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / Mahashivratri 2020 : ये 7 शिव मंत्र, नौकरी, विवाह, धन, परीक्षा जैसी अनेक टेंशन हो जाएगी खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो