फाइनेंस

मार्च में 5 दिन तक बंद रहेंगे भारत के सभी बैंक, पहले ही कर लें कैश का इंतजाम

मार्च में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 दिन तक बंद रहेंगे।
आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
छुट्टियों के चलते एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है।

Mar 17, 2019 / 09:36 am

Dimple Alawadhi

मार्च में 9 दिन तक बंद रहेंगे भारत के सभी बैंक, पहले ही कर लें कैश का इंतजाम

नई दिल्ली। मार्च में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 दिन तक बंद रहेंगे। इसलिए आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टियों के चलते एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। इसलिए आप पहले ही अपना कार्य निपटा लें ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं मार्च में किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें

PNB के ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन, कल से लागू होगा ये नया नियम


17 मार्च 2019

17 मार्च यानी आज रविवार है और हर रविवार की तरह आज भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अब आप बैंक का कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

अब बिना गारंटी के मिलेगा 1.6 लाख का लोन, किसानों को ऐसे होगा फायदा


21 मार्च 2019

21 मार्च को हिंदुओं का महापर्व और रंगों का त्योहार होली है। ये वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। होली के दिन भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए उस दिन आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें

भारत के सामने नहीं टिक पाता पाकिस्तान, इतना बुरा है आतंकवाद को पनाह देने वाली अर्थव्यवस्था का हाल


23 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च 2019

23 मार्च को महीने का चौथा शनिवार है। हर महीने की तरह मार्च में भी चौथे शनिवार को भारत के बैंक बंद रहेंगे। उससे अगले दिन यानी 24 और 31 मार्च 2019 को रविवार है। इसलिए इन तीनों दिन भारत के तमाम बैंक बंद रहेंगे।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Finance / मार्च में 5 दिन तक बंद रहेंगे भारत के सभी बैंक, पहले ही कर लें कैश का इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.