scriptCaution is necessary in the investment related to the land, lest there be fraud Most frauds happen in the country regarding property | Property Fraud: जमीन से जुड़े निवेश में सावधानी जरूरी...कहीं ठगी ना हो जाए | Patrika News

Property Fraud: जमीन से जुड़े निवेश में सावधानी जरूरी...कहीं ठगी ना हो जाए

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2023 02:20:39 pm

घर बनाने में लोग अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी खर्च कर देते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की जल्दबाजी ठगी का शिकार बना सकती है।

Property Fraud: जमीन से जुड़े निवेश में सावधानी जरूरी, कहीं ठगी ना हो जाए... प्रॉपर्टी को लेकर देश में  होती है  सबसे ज्यादा धोखाधड़ी
Property Fraud: जमीन से जुड़े निवेश में सावधानी जरूरी, कहीं ठगी ना हो जाए... प्रॉपर्टी को लेकर देश में  होती है  सबसे ज्यादा धोखाधड़ी

नरेन्द्र सिंह सोलंकी

घर बनाने में लोग अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी खर्च कर देते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की जल्दबाजी ठगी का शिकार बना सकती है। देश में प्रॉपर्टी को लेकर सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामलें सामने आए है, क्योंकि खरीदार शुरुआती जांच-पड़ताल ठीक से नहीं करते है और बिल्डर की तरफ से दिखाए गए ब्रॉशर पर ही निवेश के लिए तैयार हो जाते है। इसलिए प्रॉपर्टी को खुद जाकर देखना और सुनिश्चित करके ही निवेश करना अवश्यक है। किसी भी प्रोजेक्ट की विश्वसनीयता जानने का एक आसान तरीका यह है कि आखिर कौन-कौन से बैंक उस परियोजना के लिए फाइनेंस कर रहे हैं। अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ कुछ गिने-चुने बैंक ही लोन दे रहे हों तो उस प्रोजेक्ट में निवेश करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.