scriptEPF खाते के loyalty cum life benefit के बारे में जानना है जरूरी, होगा 50000 का फायदा | EPFO Account HOLDERS CAN GET 50K Benefits THROUGH LIFE CUM LOYALITY | Patrika News
कारोबार

EPF खाते के loyalty cum life benefit के बारे में जानना है जरूरी, होगा 50000 का फायदा

EPF खाता है बेहद फायदेमंद
लगातार योगदान करने से होगा बड़ा फायदा
सभी नियमों का पता होना हो सकता है फायदेमंद

May 12, 2020 / 04:51 pm

Pragati Bajpai

EPFO

EPFO

नई दिल्ली: हर नौकरीपेशा इंसान को EPF अकाउंट के बारे में पता होता है लेकिनअबी भी कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें इस अकाउंट के कुछ ऐसे नियमों ( epf law ) के बारे में नहीं पता होता जिनके जानने पर उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है । ऐसे ही नियमों में एक नियम है loyalty cum life benefit. इस नियम के तहत अगर कोई कर्मचारी लगातार 20 साल तक अपने EPF खाते में योगदान नियमित रखता है तो उन्हें रिटायरमेंट के समय 50,000 रुपए तक लाभ मिल सकता है।

342 रुपए में मिलेगा Triple Insurance का फायदा, जानिए मोदी सरकार की इस स्कीम का फायदा कैसे उठाएं

यही वजह है कि सभी अकाउंट होल्डर्स ( epf account holder ) को नौकरी बदलने के बाद भी एक ही EPF अकाउंट में योगदान करते रहने की सलाह दी जाती है ताकि 20 साल पूरे होने पर उन्हें loyalty cum life benefit का फायदा मिल सके। बहुत कम लोगों को पता है कि 13 अप्रैल को CBDT ने Loyalty-cum-Life बेनिफिट का लाभ उन अकाउंट होल्डर्स तक पहुंचाने की सिफारिश की है, जिन्होंने 20 साल तक अपने EPF अकाउंट (EPF Account) में योगदान किया है। केंद्र सरकार की तरफ से भी इस बात को मंजूरी दे दी गई है। यानि बहुत जल्द इसके लिए योग्य अकाउंट होल्जर्स को उन्हें 50,000 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा ।

कितना तक मिल सकता है फायदा-
Loyalty-cum-Life बेनिफिट के तहत 5,000 रुपए तक की बेसिक सैलरी वाले लोगों को 30,000 रुपए का लाभ मिल सकेगा। 5,001 रुपए से लेकर 10,000 रुपए के बीच बेसिक सैलरी वालों को 40,000 रुपए के फायदा मिलेगा और 10,000 रुपए से ज्यादा बेसिक सैलरी है तो उन्हें 50,000 रुपए का फायदा मिलेगा।

Home / Business / EPF खाते के loyalty cum life benefit के बारे में जानना है जरूरी, होगा 50000 का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो