scriptHDFC Bank will be among the most valuable banks in the world | HDFC Bank: दुनिया के शीर्ष 10 बैंकों में होगा शुमार एचडीएफसी बैंक | Patrika News

HDFC Bank: दुनिया के शीर्ष 10 बैंकों में होगा शुमार एचडीएफसी बैंक

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2023 02:12:23 pm

पहली बार भारतीय कंपनी विलय पूरा करने के बाद दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में शुमार हो जाएगा।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में होगा शुमार
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में होगा शुमार

HDFC Bank: पहली बार भारतीय कंपनी विलय पूरा करने के बाद दुनिया के सबसे मूल्यवान बैंकों में शुमार हो जाएगा। यह प्रतिष्ठित शीर्ष स्थानों पर कब्जा या मेजर हिस्सेदारी रखने वाले सबसे बड़े अमेरिकी और चीनी बैंकों के लिए एक नई चुनौती होगी। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के मर्जर के बाद एक ऐसा बैंक तैयार होगा, जो इक्विटी बाजार पूंजीकरण में जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प के बाद चौथे स्थान पर होगा। इसकी वेल्यू लगभग 172 अरब डॉलर होगी। जुलाई से प्रभावी होने वाले विलय के बाद नए एचडीएफसी बैंक के पास लगभग 12 करोड़ ग्राहक होंगे, जो कि जर्मनी की जनसंख्या से भी ज्यादा है। बैंक अपने शाखा नेटवर्क को 8300 से अधिक तक बढ़ाएगा और इसी के साथ कुल कर्मचारियों की संख्या भी 1.77 लाख हो जाएगी। एचडीएफसी एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और सिटीग्रुप इंक समेत अन्य बैंकों से आगे निकल गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.