फाइनेंस

सावधान! आपका Aadhaar Card नकली भी हो सकता हैं, इस तरह करें असली की पहचान

-Identify Fake or Real Aadhaar Card: व्यक्ति के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है। -ऐसे में हर व्यक्ति को आधार कार्ड रखना चाहिए। -अगर आप मार्केट में किसी अनधिकृत ऑपरेटर्स से आधार कार्ड बनवाते हैं, तो आपको सतर्क रहना चाहिए। -कई ऑपरेटर्स गलत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड ( Fake Aadhar Card ) जारी कर रहे हैं।

Sep 15, 2020 / 12:25 pm

Naveen

आपका Aadhaar Card नकली भी हो सकता हैं, इस तरह करें असली की पहचान

नई दिल्ली।
Identify Fake or Real Aadhaar Card: बैंकों ( Bank ) से लेकर सरकारी कामकाज हो या फिर सिम खरीदने से लेकर सरकारी, निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन करना हो, हर जगह आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) जरूरी है। यहां तक कि व्यक्ति के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति को आधार कार्ड रखना चाहिए। अगर आप मार्केट में किसी अनधिकृत ऑपरेटर्स से आधार कार्ड बनवाते हैं, तो आपको सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि, कई ऑपरेटर्स गलत तरीकों से लोगों को नकली कार्ड ( Fake Aadhar Card ) जारी कर रहे हैं। ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है कि कहीं आपको नकली आधार कार्ड तो नहीं मिल गया?

सरकार जल्द भेजने वाली है PF खाते में ब्याज की रकम, बैलेंस चेक करने के लिए करें ये काम

नकली आधार कार्ड का खेल
आपको बता दें कि कुछ शातिर लोग किसी भी शख्स के आधार को कम्प्यूटर में एडिट कर उस पर फोटो बदल देते हैं और उसे जारी कर देते हैं। कुछ पैसों के लिए ये लोग किसी का भी फर्जी आधार कार्ड बना देते हैं। ऐसे में आपका आधार कार्ड असली है या नकली, अब एक ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक

SBI Wecare Deposit Scheme : वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में 0.50 फीसदी ज्यादा मिलेगा ब्याज, 31 दिसंबर तक ले सकते हैं फायदा

बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है। “आप अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं जो नामांकन के समय या नया आधार विवरण अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर आवश्यक है।

Home / Business / Finance / सावधान! आपका Aadhaar Card नकली भी हो सकता हैं, इस तरह करें असली की पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.