कारोबार

क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़ाने वाले ना हों आरबीआई के ऐलान से खुश, नहीं होगा फायदा

लोन ईएमआई भुगतान में ही मिली है ग्राहकों को छूट
क्रेडिट के बिलों का करना ही होगा भुगतान, नहीं मिलेगा फायदा

Mar 27, 2020 / 02:59 pm

Saurabh Sharma

,,,,

नई दिल्ली। ईएमआई में छूट की खबर सुनने के बाद अगर उन लोगों को भी खुशी हो रही है जिन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों को बढ़ाया हुआ है और अभी नकदी ना होने की वजह से नहीं भर पाएंगे तो खुश होने की जरुरत नहीं। आरबीआई के यह ऐलान ऐसे लोगों को राहत नहीं देंगे। जिन लोगों का क्रेडिट का बिल बकाया है, उसे चुकाना ही होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उस पर बैंक अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकता है। आपको बता दें कि आरबीआई की ओर से ईएमआई में आगामी तीन महीने की राहत देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ेंः- RBI के फैसले से आम आदमी, बैंक और कंपनियों को कितना होगा फायदा, EMI में छूट के क्या है मायने?

क्रेडिट कार्डधारकों को नहीं राहम नहीं
जानकारों की मानें तो क्रेडिट कार्ड का बिल टर्म लोन की कैटेगिरी में नहीं आता है। क्रेडिट कार्ड का बिल आपकी परचेसिंग का बिल है। ऐसे में यह आरबीआई की घोषणा में शामिल नहीं किया गया है। इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं कि अगर बीते 20 दिनों में छोटी-छोटी खरीदारी से आपका क्रेडिट कार्ड का बिल 25 से 30 हजार रुपए हो गया है और मौजूदा समय में आप उसे चुकाने में असमर्थ है तो आपको इस मामले में आरबीआई से राहत नहीं मिलेगी। इस बात का ध्यान देने की काफी जरुरत है।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने ब्याज दरों को किया सस्ता, बैंकों को दी सलाह, ग्राहकों को दें 3 महीने की EMI में छूट

क्रेडिट के मोटे बिल की ईएमआई पर क्या है कंडीशन
वहीं दूसरी कंडीशन यह भी है कि अगर किसी ने क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीदारी की है और उसे उसे ईएमआई में कंवर्ट करा लिया है तो उस पर लागू किया जा सकता है, लेकिन इससे संबंधित क्लैरिफिकेश संबंधित अथॅरिटी को जारी करना होगा। आसान भाषा में यह है कि अगर आपने 50 हजार रुपए कोई सामान क्रेडिट के जरिए खरीद लिया है और उसे हर महीने 5000 रुपए की ईएमआई कंवर्ट करा लिया है तो उस पर राहत मिल सकती है, लेकिन जब तक कोई संबंधित अथॉरिटी इस पर क्लीयरेंस नहीं आएगा तो कोई फायदा नही होगा।

यह भी पढ़ेंः- SBI के बाद अब इन बैंकों ने शुरू किया Corona Emergency Loan

यह समझना काफी जरूरी है
आरबीआई के आदेश के आद कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई है कि उन्हें तीन महीने तक की ईएमआई माफ हो गई है, उन्हें तीन महीनों की ईएमआई नहीं चुकानी होगी। उन्हें एक बड़ी ऐराहत मिल गई है। बैंकिंग एक्सपर्ट मनोज कुमार के अनुसार अगर लोग ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत है। रिजर्व बैंक की ओर से सिर्फ तीन महीने तक ईएमआई का भुगतान टाल दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से देश के लोगों के हाथों में नकदी में भारी कमी आ गई है। ऐसे में उनका किस्त भरना मुश्किल होगा। इसका लाभ लेने वाले ग्राहकों की तीन किस्त तो बढ़ ही जाएगी, इन तीन महीनों की अवधि का अतिरिक्त ब्याज भी चुकाना होगा।

Home / Business / क्रेडिट कार्ड का बिल बढ़ाने वाले ना हों आरबीआई के ऐलान से खुश, नहीं होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.