scriptPolicyholder of Reliance Nippon became rich, got bonus of 344 crores | निवेशक हुए मालामाल, रिलायंस निप्‍पॉन ने दिया 344 करोड़ रुपए का बोनस | Patrika News

निवेशक हुए मालामाल, रिलायंस निप्‍पॉन ने दिया 344 करोड़ रुपए का बोनस

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2023 04:55:19 pm

रिलायंस ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपए का बोनस देने की घोषणा की है।

रिलायंस निप्‍पॉन के पॉलिसीधारक मालामाल, 344 करोड़ का बोनस मिला
रिलायंस निप्‍पॉन के पॉलिसीधारक मालामाल, 344 करोड़ का बोनस मिला

रिलायंस ग्रुप की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपए का बोनस देने की घोषणा की है। यह कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस है। कंपनी लगातार अपने पॉलिसीधारकों को बोनस देती रही है। बीमा कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने भागीदार पॉलिसीधारकों को 344 करोड़ रुपए का सालाना बोनस देने की घोषणा की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-23 में 108 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 65 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष वोहरा ने कहा कि इस बोनस से 5.69 लाख भागीदार पॉलिसीधारकों को लाभ होगा। रिलायंस निप्पॉन लाइफ के प्रबंधन के तहत 30,609 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां हैं। मार्च 2023 तक कंपनी की कुल बीमित राशि 85,950 करोड़ रुपए थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.