scriptPost Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये के बदले कैसे मिलेंगे 10 लाख? ये है पूरी स्कीम | Post Office Scheme rd latest interest rates best investment plans | Patrika News
फाइनेंस

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये के बदले कैसे मिलेंगे 10 लाख? ये है पूरी स्कीम

-Post Office Recurring Deposit Scheme: बचत करना बेहद जरूरी है, इसके लिए निवेश ( Best Investment Plan ) सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। -लेकिन, सही समय और सही जगह पर निवेश करना भी जरूरी होता है, ताकि कम पैसों में मोटा धन बनाया जा सकें। -आप पोस्ट ऑफिस ( Investment in Post Office ) की आरडी ( Post Office RD ) में निवेश कर सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस आरडी में आप हर रोज 50 रुपये बचाकर 10 लाख रुपये की मोटी रकम तैयार कर सकते हैं।

Sep 19, 2020 / 04:51 pm

Naveen

Post Office Scheme rd latest interest rates best investment plans

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये के बदले कैसे मिलेंगे 10 लाख? ये है पूरी स्कीम

नई दिल्ली।
Post Office Recurring Deposit Scheme: बचत करना बेहद जरूरी है, इसके लिए निवेश ( Best Investment Plan ) सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन, सही समय और सही जगह पर निवेश करना भी जरूरी होता है, ताकि कम पैसों में मोटा धन बनाया जा सकें। अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस ( Investment in Post Office ) की आरडी ( Post Office RD ) में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी में आप हर रोज 50 रुपये बचाकर 10 लाख रुपये की मोटी रकम तैयार कर सकते हैं। पोस्ट अच्छे ऑफिस में अच्छे रिटर्न के साथ आपको पैसों की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी। ऐसे में आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं।

Jeevan Akshay : LIC की इस पॉलिसी में महज एक बार भरें रिटर्न और हर महीने पाएं 14 हजार तक पेंशन

पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता कम से कम पांच साल के लिए खोला जा सकता है। इसमें जमा राशि पर आपको 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इस स्कीम में तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है। भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है।

10 साल मेच्योरिटी पीरियड
बता दें कि आरडी में अधिकतम मेच्योरिटी पीरियड 10 साल तक है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office RD ) अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है, लेकिन आप इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं। खास बात है कि इसमें आप ऑनलाइन पैसे भी जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट में में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है

50 रुपये से कैसे बनेंगे 10 लाख?
अगर आप रोजाना के 50 रुपये यानी महीने के 1500 रुपये निवेश करेंगे तो 5 साल में आप 1.05 लाख रु का फंड बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप 25 साल तक निवेश करते हैं तो 10 लाख रुपये मिलेंगे। ब्याज दर 5.8 फीसदी के हिसाब से 25 साल तक निवेश करने पर इसी ब्याज दर पर 10.39 लाख रु का फंड बना सकते हैं।

MKSY 2020: बेटियों को मिलेंगे 51,100 रुपये, सरकार की इस योजना का ऐसे उठाएं लाभ

ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है। इसमें व्यक्तिगत और दो वयस्क व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। बता दें कि आरडी में सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा है।

Home / Business / Finance / Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में 50 रुपये के बदले कैसे मिलेंगे 10 लाख? ये है पूरी स्कीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो