scriptये बैंक दे रहा फ्री में क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या करना होगा | SBI launched Unnati credit card, get cashback of 500rs | Patrika News
फाइनेंस

ये बैंक दे रहा फ्री में क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या करना होगा

भारतीय स्टेट बैंक ने एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लाॅन्च किया है जिसका नाम ‘उन्नति’ रखा गया है

May 17, 2018 / 12:14 pm

Ashutosh Verma

credit card

नर्इ दिल्ली। क्रेडिट कार्ड देने के लिए सभी बैंक आपके क्रेडिट स्कोर काे सबसे पहले देखते हैं। इससे उन लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है जो खुद का व्यापार कर रहे होते हैं। आमतौर पर इनके पास रेगुलर नकदी प्रवाह न होने के कारण बैंक क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देते हैं। लेकिन अब एेसे लोगों की ये समस्या भी बहुत जल्द दूर होने वाली हैं। क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक एक खास तरह के क्रेडिट कार्ड को लाॅन्च किया है जिसका नाम ‘उन्नति’ रखा है। तो आइए जानते है इस क्रेडिट कार्ड की खासियत आैर कैसे आप इसे हासिल कर सकते हैं।

credit card

ये मिलेंगे फायदे

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का ये कार्ड उन खाताधारकों को दिया जाएगा जिनके पास 25,000 रुपए या इससे अधिक का न्यूनतम बैलेंस रहता है। एसबीआर्इ के इस ‘उन्नति’ क्रेडिट कार्ड पर पहले चार सालों के लिए कोर्इ सलाना शुल्क नहीं लगेगा, आैर इस तरफ कार्ड पहले चार साल के लिए नि:शुल्क है। इसके बाद पांचवे साल से आपको सलाना 499 रुपए देना होगा। इस क्रेडिट कार्ड पर रिवाॅर्ड प्रोग्राम के तहत प्रति 100 रुपए के खर्च पर आपको 1 रुपए का रिवाॅर्ड प्वाइंट मिलेगा। एसबीआर्इ के इस खास क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप दुनियाभर के 2.40 करोड़ आउटलेट पर कर सकते हैं। जिनमें से करीब 3,25,000 आउटलेट भारत में ही हैं।


500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा

यदि इस कार्ड से आप एक साल में 50,000 रुपए या उससे अधिक की खरीदारी करते हैं तो आपको 500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। एसबीआर्इ का ये क्रेडिट कार्ड वो खाताधारक ही ले सकेंगे जिन्होंने खाते में कम से कम 25,000 रुपए का फिक्सड डिपाॅजिट करवाया है। एसबीआर्इ उन्नति क्रेडिट कार्ड हासिल करने की योग्यता मानदंड आवेदन की आयु, राेजगार जैसे कुछ अन्य कारकों पर अाधारित है। यदि आप भी इस क्रेडिट कार्ड काे लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी एसबीआर्इ ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं। या फिर एसबीआर्इ के अाधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

Home / Business / Finance / ये बैंक दे रहा फ्री में क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या करना होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो